ट्रेनों में चला सर्च अभियान
ट्रेनों में चला सर्च अभियानमुजफ्फरपुर. ट्रेनों को बम से उड़ाने की आतंकी धमकी के मद्देनजर बुधवार को भी रेलवे स्टेशन एवं दिल्ली से आने-जाने वाली सभी ट्रेनों में सर्च अभियान चलाया गया. जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने स्टेशन पर संदिग्धों से पूछताछ की व स्टेशन पर रखे सामान की जांच की. ट्रेनों में स्कार्ट […]
ट्रेनों में चला सर्च अभियानमुजफ्फरपुर. ट्रेनों को बम से उड़ाने की आतंकी धमकी के मद्देनजर बुधवार को भी रेलवे स्टेशन एवं दिल्ली से आने-जाने वाली सभी ट्रेनों में सर्च अभियान चलाया गया. जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने स्टेशन पर संदिग्धों से पूछताछ की व स्टेशन पर रखे सामान की जांच की. ट्रेनों में स्कार्ट ड्यूटी में तैनात जवानों को भी सुरक्षा के मद्देनजर सख्त हिदायत दी गयी है. वैशाली व बिहार संपर्कक्रांति में यात्रियों एवं उनके सामानों की सघन जांच-पड़ताल की गयी. रेलवे स्टेशन व सर्कुलेटिंग एरिया में भी तलाशी अभियान चलाया गया़ जीआरपी प्रभारी इमरान आलम व आरपीएफ प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि सोमवार की रात से ही स्टेशन व ट्रेनो में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.