91 बेटिकट ट्रेन यात्री पकड़े गये

91 बेटिकट ट्रेन यात्री पकड़े गयेमुजफ्फरपुर. सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार के निर्देश पर ट्रेनों में चलाये गये टिकट जांच अभियान के दौरान डीसीएम स्कवायड-वन की टीम ने वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति, मिथिला एक्सप्रेस, सप्तक्रांति सुपरफास्ट एवं इंटरसिटी में सघन जांच की़. इस दौरान जनरल टिकट लेकर स्लीपर में एवं बिना टिकट यात्रा करते 91 लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 10:20 PM

91 बेटिकट ट्रेन यात्री पकड़े गयेमुजफ्फरपुर. सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार के निर्देश पर ट्रेनों में चलाये गये टिकट जांच अभियान के दौरान डीसीएम स्कवायड-वन की टीम ने वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति, मिथिला एक्सप्रेस, सप्तक्रांति सुपरफास्ट एवं इंटरसिटी में सघन जांच की़. इस दौरान जनरल टिकट लेकर स्लीपर में एवं बिना टिकट यात्रा करते 91 लोग पकड़े गये. जनरल टिकट पर स्लीपर में यात्रा करने वालों से 22,750 रुपये व बिना टिकट यात्रा करने वालों से 19000 रुपये जुर्माना वसूला गया. मुख्य टिकट निरीक्षक यूपी सिंह ने बताया कि ट्रेनों में चार अनबुक लगेज भी पकड़ा गया जिसे जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ दिया गया. टीम में जयराम, पीके सिन्हा, कुमुद रंजन, एके चौपाल, मनीष कुमार, अमरजीत कुमार, आरके सिंह एवं पी कुमार शामिल थे़ पांच अवैध वेंडर व छह संदिग्ध गये जेलजांच अभियान के दौरान 11 लोग बिना टिकट के स्टेशन पर घूमते पकड़े गये. इन लोगों से आरपीएफ ने 4200 रुपये जुर्माना वसूला. इसके अलावा स्टेशन परिसर में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे छह लोगों एवं पांच अवैध वेंडर को पकड़ कर आरपीएफ ने जेल भेज दिया. आरपीएफ प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि 11 लोगों को बिना टिकट के प्लेटफार्म पर घूमते पकड़ा गया. इनहें जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया. इसके अतिरिक्त पांच अवैध वेंडर एवं छह संदिग्धों पकड़कर जेल भेज दिया गया़

Next Article

Exit mobile version