जेई पुत्र अपहरण मामले में एक धराया

जेई पुत्र अपहरण मामले में एक धरायाजेई के पुत्र के अपहरण का मामलाप्रतिनिधि, मुशहरीविपुल अपहरण कांड में बुधवार को सिलौत मनियारी से राजीव कुमार नामक युवक को पुलिस ने दबोचा. उससे डीएसपी पूर्वी मुत्तफिक अहमद ने पूछताछ की. डीएसपी ने दिन भर थाने पर कांड के उद‍्भेदन की रणनीतियों पर विमर्श किया. की गयी कार्रवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 10:53 PM

जेई पुत्र अपहरण मामले में एक धरायाजेई के पुत्र के अपहरण का मामलाप्रतिनिधि, मुशहरीविपुल अपहरण कांड में बुधवार को सिलौत मनियारी से राजीव कुमार नामक युवक को पुलिस ने दबोचा. उससे डीएसपी पूर्वी मुत्तफिक अहमद ने पूछताछ की. डीएसपी ने दिन भर थाने पर कांड के उद‍्भेदन की रणनीतियों पर विमर्श किया. की गयी कार्रवाई की समीक्षा की. इधर इस मामले में विपुल की मां रेखा देवी के बयान पर मंटू दास पर अपहरण काम मामला (209/15) दर्ज कर लिया गया है. सुबह में थानाध्यक्ष कंचन भाष्कर ने राजीव को पकड़ा. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कई अन्य जगहों पर भी छापामारी की. हालांकि कोई सफलता नहीं मिली. इधर विपुल व उसके माता-पिता से मिली जानकारी व कॉल डिटेल के आधार पर गिरोह की पहचान में पुलिस लगी रही. डीएसपी ने बताया कि गैंग की पहचान कर ली गयी है. गिरफ्तार राजीव कुमार से पूछताछ की जा रही है. शीघ्र ही अंतरजिला गिरोह का उद‍्भेदन कर दिया जायेगा. थाना पर विपुल की मां रेखा देवी व पिता रामविलास महतो के अलावा पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती भी थे. मालूम हो कि डेढ़ महीने पूर्व भी तरौरा गांव के राजमिस्त्री का अपहरण हुआ था. तीन दिनों बाद उसे बिदुपुर के सागर चौक पर नाटकीय ढंग से बरामद किया गया था. सूत्रों की मानें तो फिरौती में मोटी रकम देने पर उसे मुक्त किया गया था.