दुकानदारों-ठेलेवालों को बताया स्वच्छता का महत्व

दुकानदारों-ठेलेवालों को बताया स्वच्छता का महत्व -चंद्रशील विद्यापीठ की पहल पर निकले बच्चे संवाददाता, मुजफ्फरपुर कांटी स्थित चंद्रशील विद्यापीठ के बच्चों ने बुधवार को कंपनी बाग से इमली चट्टी तक दुकानदारों व ठेले वालों को स्वच्छता का महत्व बताया. राह चलते लोगों को भी संदेश दिया कि स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान को सफल बनाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 10:53 PM

दुकानदारों-ठेलेवालों को बताया स्वच्छता का महत्व -चंद्रशील विद्यापीठ की पहल पर निकले बच्चे संवाददाता, मुजफ्फरपुर कांटी स्थित चंद्रशील विद्यापीठ के बच्चों ने बुधवार को कंपनी बाग से इमली चट्टी तक दुकानदारों व ठेले वालों को स्वच्छता का महत्व बताया. राह चलते लोगों को भी संदेश दिया कि स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी हम सबकी है. हाथ में झाड़ू, डस्टबीन व बैनर-पोस्टर लेकर मुजफ्फरपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए संकल्पित बच्चों ने सबको स्वच्छता की परिभाषा समझाई. अभिषेक, सुवर्णा, अदिति, आयुषी, नीरज व सोनू आदि बच्चों ने दुकानदारों को डस्टबीन की उपयोगिता बताई. शिक्षिका रंजना झा, सुशांत, रितुराज के नेतृत्व सफलतापूर्वक अभियान का संचालन किया गया. प्राचार्या सुमित्रा गोस्वामी ने कहा कि यह पहला कदम है. यह अभियान बहुत आगे तक जाएगा.

Next Article

Exit mobile version