बरामद छात्रा में जोड़
बरामद छात्रा में जोड़ छात्रा के बरामद होने पर मीनापुर थाने के खेमाइपट्टी गांव के पूर्व मुखिया भेनू मिया लड़का पक्ष के पैरवी के लिए थाने पर आया था. जिसकी भनक लड़की के भाई को मिल गया. थाने से बाहर निकलने पर बाजार समिति के पास में उसे पकड़ कर जम कर उसके साथ मारपीट […]
बरामद छात्रा में जोड़ छात्रा के बरामद होने पर मीनापुर थाने के खेमाइपट्टी गांव के पूर्व मुखिया भेनू मिया लड़का पक्ष के पैरवी के लिए थाने पर आया था. जिसकी भनक लड़की के भाई को मिल गया. थाने से बाहर निकलने पर बाजार समिति के पास में उसे पकड़ कर जम कर उसके साथ मारपीट किया गया. जिसकी सूचना अहियापुर थाने के अधिकारी को दिया गया. पहुंचे अधिकारी ने उसे बचा कर जख्मी हालत में एसकेएमसीएच में भरती कराया है. घटना स्थल से एक बाइक भी बरामद किया गयरा है. पूर्व मुखिया ने पुलिस को बयान दर्ज कराया है. लड़की के भाई ने बताया कि पूर्व मुखिया ने लिख कर अपनी गलती माना है. आगे बताया लड़की को भगा कर शादी कराने के चलते पांच लाख रुपये लिया था.