डीपीओ से की वेतन भुगतान में भेदभाव की शिकायतसंवाददाता, मुजफ्फरपुर टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने बुधवार को डीपीओ स्थापना से मिलकर शिक्षकों के वेतन भुगतान में हो रहे भेदभाव की शिकायत की. साथ ही तत्काल सभी को वेतन देने की मांग की. संघ के जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल झा ने बताया कि मोतीपुर, कुढ़नी, कांटी सहित कई प्रखंडों में शिक्षकों को जुलाई के बाद एक महीने का भी वेतन नहीं मिला है.अप्रैल, मई व जून का भी वेतन बकाया है. इससे शिक्षकों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. चेतावनी दी कि यदि शीघ्र उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. श्री झा ने डीपीओ को उन शिक्षकों का पूरा विवरण भी उपलब्ध कराया. मौके पर साकेत भारद्वाज, अमरेंद्र कुमार, रविरंजन कुमार, रामकुमार आदि थे.
डीपीओ से की वेतन भुगतान में भेदभाव की शिकायत
डीपीओ से की वेतन भुगतान में भेदभाव की शिकायतसंवाददाता, मुजफ्फरपुर टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने बुधवार को डीपीओ स्थापना से मिलकर शिक्षकों के वेतन भुगतान में हो रहे भेदभाव की शिकायत की. साथ ही तत्काल सभी को वेतन देने की मांग की. संघ के जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल झा ने बताया कि मोतीपुर, कुढ़नी, कांटी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है