दो जनवरी से होगी पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि परीक्षा विभाग ने बुधवार को पीजी फर्स्ट सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. परीक्षा पहले 30 दिसंबर से शुरू होनी थी, लेकिन डिस्टेंस की परीक्षाओं के कारण तिथि में बदलाव किया गया है. अब परीक्षा दो जनवरी से शुरू होगी व 21 जनवरी तक चलेगी. इसके लिए विषयों को […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि परीक्षा विभाग ने बुधवार को पीजी फर्स्ट सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. परीक्षा पहले 30 दिसंबर से शुरू होनी थी, लेकिन डिस्टेंस की परीक्षाओं के कारण तिथि में बदलाव किया गया है.
अब परीक्षा दो जनवरी से शुरू होगी व 21 जनवरी तक चलेगी. इसके लिए विषयों को आठ अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है.
पहली पाली में सुबह नौ बजे से दोपहर बारह बजे तक ग्रुए ए, सी, इ व जी की परीक्षा होगी. वहीं दूसरी पाली में दोपहर एक बजे से चार बजे तक ग्रुप बी, डी, एफ व एच की परीक्षा होगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने बताया कि सभी ग्रुप की परीक्षाएं विवि न्यू सोशल साइंस ब्लॉक-1 में होगी.