नवोदय चयन परीक्षा : शामिल होंगे प्राइमरी के 2848 बच्चे
नवोदय चयन परीक्षा : शामिल होंगे प्राइमरी के 2848 बच्चे तैयारी पूरी: -नौ जनवरी को होगी परीक्षा, प्रखंडवार निर्धारित किए गए केंद्र -डीइओ कार्याालय से ही सभी प्रखंडों में भेजा जा रहा प्रवेश पत्र संवाददाता, मुजफ्फरपुर नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा 2016 में प्राइमरी स्कूलों के 2848 बच्चे शामिल होंगे. नौ जनवरी को होने वाली […]
नवोदय चयन परीक्षा : शामिल होंगे प्राइमरी के 2848 बच्चे तैयारी पूरी: -नौ जनवरी को होगी परीक्षा, प्रखंडवार निर्धारित किए गए केंद्र -डीइओ कार्याालय से ही सभी प्रखंडों में भेजा जा रहा प्रवेश पत्र संवाददाता, मुजफ्फरपुर नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा 2016 में प्राइमरी स्कूलों के 2848 बच्चे शामिल होंगे. नौ जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए अलग-अलग प्रखंडवार शहर के पांच विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है. नवोदय विद्यालय ने सभी बच्चों का प्रवेश-पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेज दिया है, जहां से प्रखंडवार लिस्ट के अनुसार संबंधित विद्यालयों को भेजा जाता है. प्रखंडवार निर्धारित परीक्षा केंद्र- प्रखंड परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र साहेबगंज 179 चैपमैन बालिका उवि मोतीपुर 575 बीबी कॉलेजिएट पारू 158 चैपमैन बालिका उवि सरैया 76 चैपमैन बालिका उवि पोखरैरा 100 बीबी कॉलेजिएट कुढ़नी 336 मारवाड़ी उवि कांटी 157 द्वारिकानाथ उवि मीनापुर 188 द्वारिकानाथ उवि मुशहरी ग्रामीण 157 मारवाड़ी उवि मुशहरी शहरी 92 मारवाड़ी उवि बोचहां 76 मुखर्जी सेमिनरी आैराई-1 33 द्वारिकानाथ उवि औराई-2 78 द्वारिकानाथ उवि कटरा 121 द्वारिकानाथ उवि गायघाट 74 मुखर्जी सेमिनरी मुरौल 117 द्वारिकानाथ उवि सकरा 296 मुखर्जी सेमिनरी बंदरा 30 मुखर्जी सेमिनरी मड़वन 65 चैपमैन बालिका उवि