पारू थानेदार से स्पष्टीकरण, मुंशी निलंबित
मुजफ्फरपुर/पारू: एसएसपी सौरभ कुमार के औचक निरीक्षण में शनिवार को पारू थानेदार जितेंद्र कुमार सिंह धरा गये है. वहीं एसएसपी ने गलत जानकारी देने वाले मुंशी गुरुदेव सिंह को एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है. एसएसपी श्री कुमार शनिवार की शाम औचक निरीक्षण के लिए पारू थाना पहुंच गये. […]
मुजफ्फरपुर/पारू: एसएसपी सौरभ कुमार के औचक निरीक्षण में शनिवार को पारू थानेदार जितेंद्र कुमार सिंह धरा गये है. वहीं एसएसपी ने गलत जानकारी देने वाले मुंशी गुरुदेव सिंह को एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है.
एसएसपी श्री कुमार शनिवार की शाम औचक निरीक्षण के लिए पारू थाना पहुंच गये. एसएसपी ने जब थाने पर पहुंचा और थानेदार के बारे में जानकारी ली, तो मुंशी ने कहा कि वे अभी तुरंत कहीं निकले है.
जबकि, थानेदार शुक्रवार की सुबह से ही शहर में बैठे है. शायद, एसएसपी को इसकी जानकारी पहले से थी. उन्होंने मुंशी को जब डांट लगायी, तब मुंशी ने सही-सही जानकारी दी. इसके बाद एसएसपी ने मौके पर ही मुंशी को लाइन हाजिर करने का आदेश जारी कर दिया. इसके बाद थाने पर मौजूद इंस्पेक्टर जीएन मंडल से भी पूछताछ की. जीएन मंडल ने भी थानेदार के शुक्रवार की सुबह से ही शहर में जाने की बात बतायी. जानकारी हो कि पारू थानेदार के खिलाफ कई बार शराब के अवैध कारोबारियों से मिलीभगत कर इलाके में कारोबार करने का आरोप लग चुका है. पिछले माह तो डीएम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने 24 घंटे में पारू थाना से सटे कुछ दूरी पर ही बड़े-बड़े दो शराब प्लांट का उद्भेदन किया था. जो सरकार को प्रत्येक माह लाखों रुपये के राजस्व को चूना लगा रहे थे.