नहीं दर्ज हुआ पीड़िता का बयान मुजफ्फरापुर. अहियापुर थाने के मझौलिया गांव से अपहृत युवती का गुरुवार को कोर्ट में बयान दर्ज नहीं हाे सका. इस कारण युवती को अल्पवास गृह में रखा गया है. वहीं आरोपित राजेश कुमार को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताया गया कि कोर्ट खुलने के युवती का बयान दो जनवरी के बाद दर्ज किया जायेगा. दूसरी घटना थाने के कोल्हुआ पैगंबरपुर गांव से अपहृत नौवीं की छात्रा का नालंदा में होने की सूचना मिली है. इसकी सूचना छात्रा की मां ने अहियापुर थानाध्यक्ष को दिया है. उसने बताया कि पुत्री नानी के घर गयी थी.
नहीं दर्ज हुआ पीड़िता का बयान
नहीं दर्ज हुआ पीड़िता का बयान मुजफ्फरापुर. अहियापुर थाने के मझौलिया गांव से अपहृत युवती का गुरुवार को कोर्ट में बयान दर्ज नहीं हाे सका. इस कारण युवती को अल्पवास गृह में रखा गया है. वहीं आरोपित राजेश कुमार को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताया गया कि कोर्ट खुलने के युवती का […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है