ट्रैक्टर की ठोकर से अधेड़ की मौत, सड़क जामआक्रोशित ग्रामीणों ने मुकसुदपुर मार्ग को बांस बल्ले से किया जामराशन लाने जा रहा था मझौलिया का गोनौर पासवान, सिर पर चढ़ गया ट्रेक्टरफोटोमीनापुर. थाना क्षेत्र के मझौलिया मंदिर के समीप गुरुवार की सुबह ट्रैक्टर से कुचल कर गांव के गोनौर पासवान(70)की मौत हो गयी. घटना की खबर मिलते आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने शव को रखकर मुकसुदपुर मार्ग को जाम कर दिया. वे दोषियों पर कारवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. सुबह नौ बजे से लेकर 11 बजे तक यातायात अवरूद्ध रहा. घटनास्थल पर पहुंची मीनापुर पुलिस को आक्रोश का सामना करना पड़ा. पुलिस व स्थानीय लोगों के समझाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया. गोनौर पासवान सुबह आठ बजे डीलर के यहां बीपीएल का राशन लाने साइकिल से जा रहे थे. इसी बीच ट्रैक्टर की चपेट मे आ गये. ट्रैक्टर का चक्का उनके सिर से होकर गुजर गया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.पुलिस इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि मृतक की पत्नी कौशल्या देवी के बयान पर अज्ञात चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.चालक भागने मे सफल रहा. बीडीओ संजय कुमार सिंहा ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रूपया प्रदान किया. स्थानीय मुखिया ने कबीर अंत्येष्टी योजना के तहत तीन हजार रूपया दिया.ट्रक पलटने से एक जख्मीकांटी. थाना क्षेत्र के छपरा गांव के समीप एनएच 28 फोरलेन पर चावल लदा ट्रक गुरुवार को पलट गया. ट्रक पर सवार एक पलदार समेत चालक जख्मी हो गये. एसएफसीआई गोदाम से चावल लादकर ट्रक मुस्तफापुर पंचायत के एक डीलर के घर जा रहा था. कांटी. बेल्ट व्यवसायी विक्की कुमार हत्याकांड में गिरफ्तार गौतम पांडेय को पुलिस ने कड़ी पूछताछ के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष गणपति ठाकुर ने बताया की गौतम द्वारा बताये गए दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है. विदित हो की व्यवसायी विक्की की हत्या दामोदरपुर देवरिया रोड में गोली मारकर कर दी गई थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
ट्रैक्टर की ठोकर से अधेड़ की मौत, सड़क जाम
ट्रैक्टर की ठोकर से अधेड़ की मौत, सड़क जामआक्रोशित ग्रामीणों ने मुकसुदपुर मार्ग को बांस बल्ले से किया जामराशन लाने जा रहा था मझौलिया का गोनौर पासवान, सिर पर चढ़ गया ट्रेक्टरफोटोमीनापुर. थाना क्षेत्र के मझौलिया मंदिर के समीप गुरुवार की सुबह ट्रैक्टर से कुचल कर गांव के गोनौर पासवान(70)की मौत हो गयी. घटना की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement