संपन्न परिवार के लोग लौटा दें राशन कार्ड
संपन्न परिवार के लोग लौटा दें राशन कार्डमुखिया की अनूठी पहलप्रतिनिधि, मुशहरीगरीबों को राशन कार्ड दिलाने को लेकर मणिका हरिकेश की मुखिया मीना देवी ने अनूठी पहल की है. गुरुवार को उन्होंने टेंपो पर लाउडस्पीकर लगवाकर प्रचार करवाया कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिले राशन कार्ड संपन्न परिवार के लोग लौटा दें. प्रचार गाड़ी […]
संपन्न परिवार के लोग लौटा दें राशन कार्डमुखिया की अनूठी पहलप्रतिनिधि, मुशहरीगरीबों को राशन कार्ड दिलाने को लेकर मणिका हरिकेश की मुखिया मीना देवी ने अनूठी पहल की है. गुरुवार को उन्होंने टेंपो पर लाउडस्पीकर लगवाकर प्रचार करवाया कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिले राशन कार्ड संपन्न परिवार के लोग लौटा दें. प्रचार गाड़ी के माध्यम से अपील की गयी कि गरीबों के हित में ऐसे लोग स्वत: राशन कार्ड वापस कर दें. मालूम हो कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बड़ी संख्या में गरीब राशन कार्ड से वंचित हैं. उन्हें अनाज नहीं मिल रहा. मुखिया ने बताया कि प्रधानमंत्री की अपील पर बड़ी संख्या में लोगों ने गैस सब्सिडी छोड़कर देशहित में कदम उठाया हे. समाज बदलने के लिये नैतिकता जरूरी है. मौके पर उपमुखिया बी एन गुप्ता, वार्ड सदस्य चंदेश्वर रजक, बिंदेश्वर कुशवाहा आदि थे.मदर टेरेसा विद्यापीठ में क्रिसमस मुशहरी. मणिका विशनपुर चांद स्थित मदर टेरेसा विद्यापीठ में गुरुवार को क्रिसमस का आयोजन किया गया. छात्रों ने कैरोल गाया. मौके पर प्राचार्य सतीश झा ने प्रभू यीशू के जन्म एवं जीवन दर्शन के बारे में बताया. यहां धीरेंद्र ब्रह्मचारी, अनमोल रत्न, संजय कुमार, रूपा कुमारी, प्रियंवदा, प्रकाश आदि थे.