मुखिया पति पर करायी प्राथमिकीप्रतिनिधि, पारूमोहजमा के मुखिया पति अशोक राय पर मारपीट करने सहित अन्य आरोप लगाते हुये अक्षय कुमार ने पारू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि गुरुवार की दोपहर मध्य विद्यालय परिसर में अपनी दादी को लेकर वृद्धावस्था पेंशन लेने गये. वहां मुखिया पति पेंशन बांट रहे थे. कहा कि दादी की तबीयत खराब है, थोड़ा पहले पैसे दे दीजिये. उन्होंने कहा कि पहले लेना है तो 50 फीसदी कमीशन देना होगा. यह सुनते ही वे आगबबूला हो गये. कॉलर पकड़कर मारने लगे. वहां मौजूद लोगों ने जान बचाया. इधर मुखिया पति का कहना था कि आरोप निराधार है. वे उस वक्त वहां थे ही नहीं. थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने कहा कि छानबीन की जा रही है.
मुखिया पति पर करायी प्राथमिकी
मुखिया पति पर करायी प्राथमिकीप्रतिनिधि, पारूमोहजमा के मुखिया पति अशोक राय पर मारपीट करने सहित अन्य आरोप लगाते हुये अक्षय कुमार ने पारू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि गुरुवार की दोपहर मध्य विद्यालय परिसर में अपनी दादी को लेकर वृद्धावस्था पेंशन लेने गये. वहां मुखिया पति पेंशन बांट रहे […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है