जुलूस ए मुहम्मदीनिकला

जुलूस ए मुहम्मदीनिकलागायघाट. प्रखंड के केवटसा चौक पर पैगंबर हजरत मोहम्मद सलल्लाहो अलेहे वसल्लम की जयंती पर जुलसे मुहम्मदी निकाली गई. जुलसे मुहम्मदी तुर्कटोलिया, भटगांवा, बलौर,बेनीबाद से निकाली गई. केवटसा चौक पर सामुहिक रूप से ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया. ईद मिलादुन्नबी में उलेमाओ ने पैगंबर के जिंदगी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 10:22 PM

जुलूस ए मुहम्मदीनिकलागायघाट. प्रखंड के केवटसा चौक पर पैगंबर हजरत मोहम्मद सलल्लाहो अलेहे वसल्लम की जयंती पर जुलसे मुहम्मदी निकाली गई. जुलसे मुहम्मदी तुर्कटोलिया, भटगांवा, बलौर,बेनीबाद से निकाली गई. केवटसा चौक पर सामुहिक रूप से ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया. ईद मिलादुन्नबी में उलेमाओ ने पैगंबर के जिंदगी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पैगंबर हमेशा इंसानियत को जिंदा रखने की बात करते थे. उन्होंने हकदारों को हक दिलाने के लिए संघर्ष किया और अमन व शांति का पैगाम दिया. वक्ताओं ने पैगंबर के रास्ते पर चलने का संदेश दिया. मौके पर मो जिन्नत, मो काली, मो सरफराज, मो तबलक ,तनवीर अहमद आदि ने सहयोग किया . मेल पर फोटो केवटसा चौक पर ईद मिलादुन्नबी मनाते मुस्लिम भाई

Next Article

Exit mobile version