profilePicture

आभूषणों की खरीदारी पर तनष्कि देगा सोने का सक्किा

आभूषणों की खरीदारी पर तनिष्क देगा सोने का सिक्काविज्ञापन की खबरवर्षगांठ के मौके पर तनिष्क ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . तनिष्क ने अपने वर्षगांठ के मौके पर ग्राहकों को सोने का सिक्का उपहार देने की घोषणा की है. ग्राहकों को 10 ग्राम के सोने के गहने या आठ हजार के हीरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 10:22 PM

आभूषणों की खरीदारी पर तनिष्क देगा सोने का सिक्काविज्ञापन की खबरवर्षगांठ के मौके पर तनिष्क ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . तनिष्क ने अपने वर्षगांठ के मौके पर ग्राहकों को सोने का सिक्का उपहार देने की घोषणा की है. ग्राहकों को 10 ग्राम के सोने के गहने या आठ हजार के हीरे के गहनों की खरीदारी पर 0.2 ग्राम सोने का सिक्का दिया जायेगा. उक्त बातें तनिष्क के रिजनल बिजनेस मैनेजर द्वैपायन सेन ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने कहा कि यहां शो रूम में सोने, कुंदन, पालकी व हीरों के आधुनिक गहने उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि जिले के अलावा यह ऑफर तनिष्क के सभी शो रूम में दी जा रही है. उन्होंने कहा कि तनिष्क की गोल्डन हार्वेस्ट व स्वर्ण बुकिंग स्कीम को फिर से शुरू किया गया है. इसके तहत ग्राहक स्कीम की अवधि के अंत में अतिरिक्त फायदा देकर आभूषणों की खरीदारी की योजना बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि शो रूम में कैरेट मीटर के जरिये सोने के आभूषणों की शुद्धता जांचने की सुविधा भी मुफ्त उपलब्ध करायी जाती है. मौके पर स्टोर मैनेजर अमित अग्रवाल मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version