सुरमयी शाम में कलाकारों ने बिखेरे संगीत के जलवे

सुरमयी शाम में कलाकारों ने बिखेरे संगीत के जलवेसंगीत श्री परिषद की ओर से मनायी गयी मो रफी की जयंतीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . मशहूर पार्श्वगायक मो रफी की जयंती पर गुरुवार को बनारस बैंक चौक स्थित संगीत श्री प्रशिक्षण केंद्र में संगीतमय शाम का आयोजन किया गया. मौके पर संस्था के निदेशक व गायक शत्रुघ्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 10:22 PM

सुरमयी शाम में कलाकारों ने बिखेरे संगीत के जलवेसंगीत श्री परिषद की ओर से मनायी गयी मो रफी की जयंतीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . मशहूर पार्श्वगायक मो रफी की जयंती पर गुरुवार को बनारस बैंक चौक स्थित संगीत श्री प्रशिक्षण केंद्र में संगीतमय शाम का आयोजन किया गया. मौके पर संस्था के निदेशक व गायक शत्रुघ्न प्रसाद ने मो रफी के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद संगीत की महफिल जमायी. उन्होंने स्वाति सुमन के साथ युगल गीत झिलमिल सितारों का आदि गीतों की प्रस्तुति कर श्रोताओं की तालियां बटोरीं. नंदिनी सिन्हा ने तुझे क्या सुनाऊं ऐ दिलरुबा जैसे कई गीतों को प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया. मौके पर अनामिका व सुमन के गीत भी काफी सराहे गये. गायन के साथ सिंथेसाइजर पर शत्रुघ्न सिन्हा व निर्मल खन्ना, तबला पर कैलाश वर्मा, ढोलक पर आकाश व गांधी, पारकर्षण पर ऋचा संगत कर रही थीं.

Next Article

Exit mobile version