प्रसव के दौरान महिला की मौत हुई तो जम्मिेवार होंगे पीएचसी प्रभारी
प्रसव के दौरान महिला की मौत हुई तो जिम्मेवार होंगे पीएचसी प्रभारीस्वास्थ्य विभाग ने दिया नया निर्देश, प्रसव से एक सप्ताह पहले से होगी मॉनटरिंगवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . प्रखंडों में यदि किसी गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत हुई तो उसका खामियाजा पीएचसी प्रभारी को भुगतना होगा. समय से इलाज नहीं होने के कारण […]
प्रसव के दौरान महिला की मौत हुई तो जिम्मेवार होंगे पीएचसी प्रभारीस्वास्थ्य विभाग ने दिया नया निर्देश, प्रसव से एक सप्ताह पहले से होगी मॉनटरिंगवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . प्रखंडों में यदि किसी गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत हुई तो उसका खामियाजा पीएचसी प्रभारी को भुगतना होगा. समय से इलाज नहीं होने के कारण जच्चा या बच्चा को कुछ हुआ तो इसके लिए पीएचसी प्रभारी जिम्मेवार होंगे. स्वास्थ्य विभाग के नये निर्देश के तहत अब पीएचसी प्रभारियों को गर्भवती महिला के प्रसव की तिथि से एक सप्ताह पहले से मॉनटरिंग करनी है. इसके लिए पीएचसी में निबंधित प्रतयेक गर्भवती महिला के प्रसव की तिथि की सूची रखनी होगी. तिथि से एक सप्ताह पहले महिला का नाम व पता रजिस्टर में रखना होगा. जिससे पता चले कि किस महिला को कब डिलेवरी होनी है.एक सप्ताह पहल से आशा लेगी हाल चालप्रसव की तिथि से एक सप्ताह पहले से आशा गर्भवती महिला के घर जाकर उसका हाल चाल लेगी. रजिस्टर की सूची के हिसाब से पीएचसी प्रभारी उसकी मॉनटरिंग करेंगे. यदि महिला को कोई समस्या हुई तो पीएचसी से एंबुलेंस उस महिला के घर जायेगी. वहां से उसे पीएचसी लाया जायेगा.गंभीर स्थिति होने पर उसे सदर अस्पताल रेफर किया जायेगा.