युवा संघर्ष शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत
युवा संघर्ष शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष का स्वागतमुजफ्फरपुर. युवा संघर्ष शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष अनय राज की रिहाई पर उनका जोरदार स्वागत सदस्यों ने प्रधान कार्यालय में किया़ इसके पूर्व अनयराज के आवास पर संगठन के सदस्यों ने उनसे मुलाकात कर संगठन को मजबूत बनाने के लिए घंटो विचार-विमर्श किया़ अनयराज ने कहा कि प्रदेश […]
युवा संघर्ष शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष का स्वागतमुजफ्फरपुर. युवा संघर्ष शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष अनय राज की रिहाई पर उनका जोरदार स्वागत सदस्यों ने प्रधान कार्यालय में किया़ इसके पूर्व अनयराज के आवास पर संगठन के सदस्यों ने उनसे मुलाकात कर संगठन को मजबूत बनाने के लिए घंटो विचार-विमर्श किया़ अनयराज ने कहा कि प्रदेश सरकार के तीन महीने के कार्यकाल को देखा जाएगा़ सरकार ने इन तीन महीनों में जनहित को ध्यान में रखकर कार्य नहीं किया गया तो संगठन द्वारा संघर्ष किया जाएगा़ स्वागत करने वालों में अवनीश चौबे, विनय पाठक, अमरदीप गुप्ता, विकास कुमार, दिलजीत गुप्ता, नीतेश कुमार, आदित्य कुमार, राजू चौधरी आदि शामिल थे़