गुरु अंबरीश से भक्तों ने लिया मार्गदर्शन

गुरु अंबरीश से भक्तों ने लिया मार्गदर्शनसत्संग विहार में किया गया सत्संग का आयोजनगुरु ठाकुर अनुकूल चंद्र के पौत्र ने भक्तों को दिया आशीर्वादवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . आमगोला स्थित सत्संग विहार में गुरुवार को भक्तों ने ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के पौत्र गुरु अंबरीश चक्रवर्ती का स्वागत किया. वे देवघर से यहां पहुंचे थे. उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 10:22 PM

गुरु अंबरीश से भक्तों ने लिया मार्गदर्शनसत्संग विहार में किया गया सत्संग का आयोजनगुरु ठाकुर अनुकूल चंद्र के पौत्र ने भक्तों को दिया आशीर्वादवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . आमगोला स्थित सत्संग विहार में गुरुवार को भक्तों ने ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के पौत्र गुरु अंबरीश चक्रवर्ती का स्वागत किया. वे देवघर से यहां पहुंचे थे. उनके आगमन पर भक्तों की भीड़ लगी रही. लोगों ने उनसे अपनी समस्याएं बतायी. गुरु ने एक-एक भक्तों की समस्या सुनी व उसके समाधान बताये. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ठाकुर के पथ पर चल कर जीवन में उन्नति आ सकती है. सत्संग में यजन, याजन व स्थिवृति पर चर्चा हुई. भक्तों को इष्ट, अहं व परिवेश के बारे में बताया गया. इसके बाद भजन कीर्तन व सत्संग का आयोजन हुआ. सुबह से शाम तक यहां भक्तिमय माहौल रहा. सत्संग विहार के सचिव डॉ गजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि शुक्रवार को भी लोगों का आगमन होगा. लोग यहां आकर गुरु का दर्शन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version