जरूतमंदों के बीच कंबल का वितरण
जरूतमंदों के बीच कंबल का वितरणवरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर . सदगुरु श्री शिरडी साईं संस्थान व नथमल लादूराम मनीराम ट्रस्ट की ओर से गुरुवार को शहर के कई जगहों पर ठिठुरते लोगेां को कंबल प्रदान किया गया. अभियान के तहत ट्रस्ट के सदस्यों ने गुरुवार की रात रोहुआ, खादी भंडार चौक, गोशाला रोड व हाथी चौक के […]
जरूतमंदों के बीच कंबल का वितरणवरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर . सदगुरु श्री शिरडी साईं संस्थान व नथमल लादूराम मनीराम ट्रस्ट की ओर से गुरुवार को शहर के कई जगहों पर ठिठुरते लोगेां को कंबल प्रदान किया गया. अभियान के तहत ट्रस्ट के सदस्यों ने गुरुवार की रात रोहुआ, खादी भंडार चौक, गोशाला रोड व हाथी चौक के समीप जाकर जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किया. इस मौके पर विमल छापड़िया, पवन चौधरी, तुलसी सिंघानिया, कमल मुंशी, आदित्य विक्रम व विनय कुमार मौजूद थे.