महादेव मंदिर में अष्टयाम

महादेव मंदिर में अष्टयाममुजफ्फरपुर . रेवा रोड स्स्थित महादेव मंदिर में गुरुवार को अष्टयाम का आयाेजन किया गया. इस मौके पर काफी संख्या में भक्त मौजूद रहे. रामधुन में श्रीराम ईश्वर की मंडली ने भजन कीर्तन किया. इस मौके पर इंदुबाला सिन्हा, प्रभा कुमारी व सुरेश राय सहित कई लोग मौजूद थे....

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 10:22 PM

महादेव मंदिर में अष्टयाममुजफ्फरपुर . रेवा रोड स्स्थित महादेव मंदिर में गुरुवार को अष्टयाम का आयाेजन किया गया. इस मौके पर काफी संख्या में भक्त मौजूद रहे. रामधुन में श्रीराम ईश्वर की मंडली ने भजन कीर्तन किया. इस मौके पर इंदुबाला सिन्हा, प्रभा कुमारी व सुरेश राय सहित कई लोग मौजूद थे.