नये साल में लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक
नये साल में लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक – आठ जनवरी को बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल- नौ जनवरी को दूसरे शनिवार की छुट्टी व 10 को रविवारसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : नये साल में दूसरे सप्ताह में लगातार तीन बैंकों की छुट्टी रहेगी. 8 जनवरी को लंबित मांगों को लेकर ऑल इंडिया इंप्लाइज एसोसिएशन ने एक […]
नये साल में लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक – आठ जनवरी को बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल- नौ जनवरी को दूसरे शनिवार की छुट्टी व 10 को रविवारसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : नये साल में दूसरे सप्ताह में लगातार तीन बैंकों की छुट्टी रहेगी. 8 जनवरी को लंबित मांगों को लेकर ऑल इंडिया इंप्लाइज एसोसिएशन ने एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी बैंकों के हड़ताल की घोषणा की है. 9 को दूसरे शनिवार व 10 को रविवार की छुट्टी रहेगी. हड़ताल को केंद्रीय नेतृत्व ने सभी जगहों आंदोलन की रूप रेखा के साथ सूचना जारी कर दी है. जिसके तहत 30 दिसंबर को स्टेट फेडरेशन बैंकों हेड ऑफिस पर प्रदर्शन करेगा. वहीं 5 जनवरी को देशभर के तमाम बैंकर बैच बियरिंग करेंगे व सभी राज्यों की राजधानी में धरना होगा. 7 जनवरी को देशभर में यूनियन द्वारा सभी सेंटरों पर प्रदर्शन करेंगे और 8 जनवरी को एक दिवसीय हड़ताल होगी. उक्त जानकारी बिहार प्रोवेंसियल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन (बीपीबीइए) के जिला महासचिव चंदन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि भारत सरकार व इंडियन बैंक एसोसिएशन (आइबीए) के मनमानी व नकरात्मक सहयोग को लेकर ऑल इंडिया इंप्लाइज एसोसिएशन ने आठ जनवरी को एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी बैंकों के हड़ताल की घोषणा की है. इधर बताते चले कि हाल ही में दिसंबर माह की शुुरुआत में हड़ताल की घोषणा हुई थी, लेकिन 8 दिसंबर को चीफ लेवर कमिश्नर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भारत सरकार व आइबीए के आश्वासन पर टाल दी गई थी. इन मांगों को लेकर हो रही हड़ताल : कर्मचारियों के सेवा शर्त पर हमला, एसबीआइ के एसोसिएट बैंक में एसबीआइ का सेवा शर्त लागू करने, सरकार द्वारा बैंकरों को निर्धारित आवास ऋण, अनुकंपा नियुक्ति आदि सेवा का लाभ नहीं देने, पेंशन का पुननिर्धारण आदि मांग शामिल है. बॉक्स दूसरी खबर आज से तीन दिन बंद रहेंगे बैंकमुजफ्फरपुर : 25 दिसंबर (शुक्रवार) को बड़ा दिन की छुट्टी, 26 को चौथे शनिवार की छुट्टी व 27 को रविवार की छुट्टी है. ऐसे में शुक्रवार से लगातार तीन दिनों तक बंद रहेगा. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. चूंकि छुट्टी के दिनों में एसबीआइ को छोड़ किसी बैंकों के एटीएम में कैश लोडिंग नहीं होती है.