दुकानदार को झांसा देकर मोबाइल चोरी की

दुकानदार को झांसा देकर मोबाइल चोरी कीमुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थाना क्षेत्र के दीवान रोड स्थित एक मोबाइल दुकान में दुकानदार को बातों में उलझा कर दो युवक ने 22 हजार नौ सौ रुपये की मोबाइल चोरी कर चलते बने. दुकानदार यशुन बंका ने थाने में दोनों युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दुकानदार ने दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 1:07 AM

दुकानदार को झांसा देकर मोबाइल चोरी कीमुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थाना क्षेत्र के दीवान रोड स्थित एक मोबाइल दुकान में दुकानदार को बातों में उलझा कर दो युवक ने 22 हजार नौ सौ रुपये की मोबाइल चोरी कर चलते बने. दुकानदार यशुन बंका ने थाने में दोनों युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दुकानदार ने दोनों युवक की हुलिया और मोटर साइकिल नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दुकानदार यशुन बंका ने बताया कि दुकान पर दो युवक मोबाइल खरीदने आया था. दोनों युवक मोबाइल देखने के बहाने उसे बातों में उलझा लिया. इसी दौरान एक युवक मोबाइल की चोरी कर दूसरे दिन आकर मोबाइल लेने की बात कहीं. जब दुकानदार ने मोबाइल रखने लगे तो एक मोबाइल कम था. जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गयी तो उसमें मोबाइल चोरी कर जेब में रखते देखा गया. पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के फूटेज भी दुकानदार ने उपलब्ध करा दिया है.

Next Article

Exit mobile version