दिन का पारा गिरा, बढ़ी कनकनी
दिन का पारा गिरा, बढ़ी कनकनी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरअब रात के साथ दिन का भी पारा गिर गया है. तापमान में गिरावट के साथ कनकनी बढ़ गयी है. लगातार चल रही पछिया हवा से ठिठुरन बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को दिन में धूप थी, लेकिन तापमान में कमी व पछिया हवा के कारण उसमें […]
दिन का पारा गिरा, बढ़ी कनकनी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरअब रात के साथ दिन का भी पारा गिर गया है. तापमान में गिरावट के साथ कनकनी बढ़ गयी है. लगातार चल रही पछिया हवा से ठिठुरन बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को दिन में धूप थी, लेकिन तापमान में कमी व पछिया हवा के कारण उसमें खास गरमी नहीं थी. उत्तर बिहार में अगले दो-तीन दिनों तक लगातार पछिया हवा चलने की संभावना है. इस कारण आसमान साफ रहेगा. राजेंद्र कृषि विवि के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ ए सत्तार ने बताया कि 27 दिसंबर तक औसतन चार से आठ किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है. शुक्रवार को दिन का तापमान 21 डिग्री और रात में 5.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. गुरुवार को का तापमान 22 डिग्री व रात का 6.7 डिग्री सेल्सियस था. आर्द्र्रता सुबह में करीब 80 से 85 प्रतिशत व दोपहर में 55 से 65 प्रतिशत रिकॉर्ड की गयी. अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 5 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. उत्तर बिहार में कई स्थानों पर सुबह में कुहासा छाया रह सकता है.