विवि ने 14 कॉलेजों में बनाये यूआर, तीन में तदर्थ कमेटी
विवि ने 14 कॉलेजों में बनाये यूआर, तीन में तदर्थ कमेटी – एफीलिएटेड कॉलेजों में की गयी नियुक्ति संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने एफीलिएटेट 17 कॉलेजों में 14 के लिए गवर्निंग बॉडी का गठन कर दिया है, जबकि तीन कॉलेजों में तदर्थ कमेटी काम करेगी. विवि के प्रॉक्टर डॉ सतीश कुमार राय ने बताया […]
विवि ने 14 कॉलेजों में बनाये यूआर, तीन में तदर्थ कमेटी – एफीलिएटेड कॉलेजों में की गयी नियुक्ति संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने एफीलिएटेट 17 कॉलेजों में 14 के लिए गवर्निंग बॉडी का गठन कर दिया है, जबकि तीन कॉलेजों में तदर्थ कमेटी काम करेगी. विवि के प्रॉक्टर डॉ सतीश कुमार राय ने बताया कि जीएमएचपी कॉलेज-बगहां, महेश्वर नाथ महामाया कॉलेज-बेतिया व बीपीएस कॉलेज-बेसरी वैशाली में तदर्थ कमेटी है. इसके अलावा बीबीएन कॉलेज-बगहां में जुलॉजी डिपॉर्टमेंट के डॉ बीकेपी मिश्र, पंडित उमाशंकर तिवारी महिला महाविद्यालय में डॉ राजीव कुमार पांडेय, डॉ उगम पांडेय कॉलेज-मोतिहारी में डीओ डॉ कल्याण झा, प्रियारानी राय डिग्री कॉलेज- बैरगनिया सीतामढ़ी में एचओडी जुलॉजी डिपार्टमेंट के डॉ महेश प्रसाद सिंह, जवाहर लाल नेहरू डिग्री कॉलेज-सुरसंड में प्रो श्याम किशोर सिंह, डॉ जगन्नाथ मिश्र कॉलेज-मुजफ्फरपुर में हिस्ट्री डिपार्टमेंट के डॉ पंकज कुमार राय, एसएनएस कॉलेज-मुजफ्फरपुर में बॉटनी डिपार्टमेंट की डॉ प्रीती प्रसाद, पंडित यमुना कारजी जयंती कॉलेज-बगाहीं में डॉ धनंजय कुमार सिंह, आरएसएस कॉलेज- चोचहां मुजफ्फरपुर में डॉ लल्लन कुमार झा, इस्लामिया डिग्री कॉलेज-कांटी में डॉ तारण राय, एबीएस कॉलेज- लालगंज वैशाली में डाॅ अच्युतानंद सिंह, एसएनएस कॉलेज-हाजीपुर में डॉ सतीश कुमार राय, अक्षयवट कॉलेज-महुआ वैशाली में डॉ अरुण कुमार सिंह व एनएन कॉलेज-सिंहारा वैशाली में एमएसकेबी कॉलेज की प्राचार्य डॉ निर्मला सिंह को यूआर बनाया गया है.