बिजली उपभोक्ताओं के लिए नंबर जारी
बिजली उपभोक्ताओं के लिए नंबर जारी मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण लिमिटेड ने उपभोक्ताओं के लिए शुक्रवार को 7763813353 व 7763813358 जारी किया. इस पर उपभोक्ता अपने बिल संबंधी, मीटर रीडिंग शिकायत दर्ज करा सकते हैं. सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक यह नंबर काम करेगा. कॉमर्शियल बिजली चोरी पकड़ी मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण […]
बिजली उपभोक्ताओं के लिए नंबर जारी मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण लिमिटेड ने उपभोक्ताओं के लिए शुक्रवार को 7763813353 व 7763813358 जारी किया. इस पर उपभोक्ता अपने बिल संबंधी, मीटर रीडिंग शिकायत दर्ज करा सकते हैं. सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक यह नंबर काम करेगा. कॉमर्शियल बिजली चोरी पकड़ी मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण लिमिटेड की विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को छापेमारी कर शहर के अयाची ग्राम के अशोक कुमार सिंह व शशि कुमार सिंह को बिजली चोरी के आरोप में पकड़ा. दोनों लोग बिजली का कॉमर्शियल खपत कर रहे थे. इधर, बसंत खरौना के सुधा देवी, शंभु चौधरी, तुर्की के फुल मोहम्मद व रंजीत झा के घर बिजली चोरी पकड़ी गयी. कांटी फीडर से नहीं मिलेगी बिजली मुजफ्फरपुर. 11 केवीए कांटी फीडर से जुड़े इलाकों में शनिवार को बिजली नहीं मिलेगी. इस फीडर को तकनीकी कारणों से सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रखा जायेगा.