आरवीसीए ने दर्ज की 134 रनों से शानदार जीत

आरवीसीए ने दर्ज की 134 रनों से शानदार जीत – सुपर आठ मुकाबला संवाददाता, मुजफ्फरपुर एलएस कॉलेज के मैदान पर चल रहे सुपर आठ मुकाबले में शुक्रवार को रणधीर वर्मा क्रिकेट एकेडमी ने नवाब इलेवन क्रिकेट क्लब को 134 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. 69 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले सिद्धार्थ को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 8:45 PM

आरवीसीए ने दर्ज की 134 रनों से शानदार जीत – सुपर आठ मुकाबला संवाददाता, मुजफ्फरपुर एलएस कॉलेज के मैदान पर चल रहे सुपर आठ मुकाबले में शुक्रवार को रणधीर वर्मा क्रिकेट एकेडमी ने नवाब इलेवन क्रिकेट क्लब को 134 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. 69 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले सिद्धार्थ को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. आरवीसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कप्तान के निर्णय को बल्लेबाजों ने सही ठहराते हुए 33 ओवर छह विकेट के नुकसान पर 277 रन का स्कोर खड़ा किया. सिद्धार्थ ने 69, निश्चल ने 52, पीयूष ने 30, दीपक ने 30, संजीव ने 19 रन का योगदान दिया. नवाब इलेवन की ओर से नियाज ने 40 रन देकर दो व सिद्धार्थ ने 58 रन देकर दो विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवाब इलेवन की टीम 33 ओवर में नौ विकेट पर महज 143 रन ही बना सकी. नियाज ने 31, वरुण ने 21 व विनायक ने 19 रन बनाया. आरवीसीए की ओर से नीरज शर्मा ने 19 रन देकर तीन विकेट, दीपक ने 30 रन देकर दो विकेट व राहुल रवीश ने 28 रन देकर दो विकेट लिया.

Next Article

Exit mobile version