मौत के 12 घंटे बाद फिर मरा मुकद्दर
मौत के 12 घंटे बाद फिर मरा मुकद्दर – गोली लगने से जख्मी हालत में एसकेएमसीएच में भरती कराया गया था- पीएमसीएच जाने के दौरान गुरुवार की रात भगवानपुर में तोड़ दिया था दम – शुक्रवार दोपहर जांच के बाद एसकेएमसीएच में मृत घोषित किया गया- ईंट खरीदने के लिए 12 हजार रुपये लेकर घर […]
मौत के 12 घंटे बाद फिर मरा मुकद्दर – गोली लगने से जख्मी हालत में एसकेएमसीएच में भरती कराया गया था- पीएमसीएच जाने के दौरान गुरुवार की रात भगवानपुर में तोड़ दिया था दम – शुक्रवार दोपहर जांच के बाद एसकेएमसीएच में मृत घोषित किया गया- ईंट खरीदने के लिए 12 हजार रुपये लेकर घर से निकला थासंवाददाता, मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे अस्पताल के चिकित्सक ने मोतीपुर थाने के रामपुर रुगन निवासी मुकद्दर को मृत घोषित किया. गुरुवार की रात गोली लगने से जख्मी हालत में उसे अस्पताल में भरती कराया गया था. पटना जाने के दौरान रास्ते में ही रात करीब 11.30 बजे उसकी मौत हो गयी थी. फिर उसे एसकेएमसीएच लाया गया. शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया. मोतीपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार के मौजूदगी में अहियापुर थाने के जमादार ने शव का मृत्यु समीक्षा पत्र बनाया व बयान दर्ज किया है. भाई सिकंदर का बयान दर्ज करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया गया. बताया गया है कि मुकद्दर गुरुवार की दोपहर ईंट खरीदने के लिए 12 हजार रुपये लेकर घर से निकला था. शाम तक नहीं आने पर घर के लोगों ने खोजबीन शुरू की. इसी दौरान कुछ लोग मुकद्दर को गोली लगने की बात करते हुए जा रहे थे. खोजबीन के बाद कब्रिस्तान के पास लीची गाछी में खून से लथपथ मुकद्दर कराह रहा है. उसे उठा कर इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया. चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. सिकंदर ने दावा किया कि उसके भाई की हत्या कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार कर दी. पोस्टमार्टम के चिकित्सक डॉ विपिन कुमार ने बताया कि गोली युवक के सिर में लगी थी. उसके सिर से गोली निकाली गयी है जो काफी नजदीक से मारी गयी थी.