रोमांचक मुकाबले में देसरी विजयी

रोमांचक मुकाबले में देसरी विजयी कुढ़नी. त्रिवेणी सिंह हाईस्कूल के खेल मैदान में शुक्रवार को स्व श्यामनंदन सिंह टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट शुरु हुआ. उद‍्घाटन मैच में देसरी की टीम ने तुर्की को 11 रनों से पराजित कर दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये देसरी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 208 रनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

रोमांचक मुकाबले में देसरी विजयी कुढ़नी. त्रिवेणी सिंह हाईस्कूल के खेल मैदान में शुक्रवार को स्व श्यामनंदन सिंह टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट शुरु हुआ. उद‍्घाटन मैच में देसरी की टीम ने तुर्की को 11 रनों से पराजित कर दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये देसरी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी तुर्की की टीम के खिलाड़ियों ने भी जोरदार प्रदर्शन किया. हालांकि पूरी टीम सात विकेट खोकर 197 रनों पर सिमट गयी. 33 गेंद में 58 रन बनाने वाले विजेता टीम के मनीष कुमार काे मैन ऑफ द मैच चुना गया. रोमांचक मुकाबले का दर्शकों ने भरपूर लुत्फ उठाया. इससे पूर्व बीडीओ संजीव कुमार व थानाध्यक्ष रमण कुमार ने टूर्नामेंट का आगाज किया. मौके पर आयोजक संजीव कुमार रवि, सुरेश सिन्हा, रमेश कुमार छोटन, दुर्गाप्रसाद सिंह, संजय कुमार, हरेंद्र सिंह सहित अंपायर हितेश कुमार व सत्यनारायण कुमार समेत अन्य थे. पूर्व पीएम जोड़ कुढ़नी. पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी का जन्मदिन कुढ़नी स्थित मध्य विद्यालय में भाजपाइयों ने मनाया. विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने श्री वाजपेयी की तस्वीर के समक्ष केक काटा. मौके पर बजरंग पासवान, श्यामनंदन यादव, राजेश श्रीवास्तव, अरविंद सिंह, अशोक प्रियदर्शी, पारसनाथ साह, पारसनाथ शाही, उदय कुमार, विपिन सिंह आदि थे. कांटी/ मड़वन. पूर्व पीएम अटल जी का जन्मदिन व पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती शुक्रवार को धूमधाम से मनायी गयी. कांटी में भाजयूमो के प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक कुमार तथा मड़वन में मुकेश झा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. संचालन ब्राह्मण महासभा के जिला संयोजक परशुराम झा ने किया. मौके पर पप्पू मिश्रा, ओमप्रकाश पाठक, रत्नेश मिश्रा, राघवेन्द्र झा आदि ने भी विचार रखे.प्रतिनिधि, कुढ़नीतुर्की ओपी क्षेत्र के छाजन विशुनपुर निवासी के पुत्र रामचंद्र सहनी के पुत्र वीरेंद्र सहनी (35) की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे तुर्की चौक पर हो गयी. इस बाबत रामचंद्र सहनी ने थथियां निवासी ठेकेदार राजेंद्र महतो पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि राजेंद्र महतो मजदूरों को काम दिलाने के लिये परदेश ले जाता है. छह महीने पूर्व वह वीरेंद्र को मध्यप्रदेश के इंदौर ले गया था. काम के दौरान वीरेंद्र की तबीयत बिगड़ गयी. बावजूद उससे जबर्दस्ती काम लिया जाता रहा. बार-बार आग्रह के बावजूद उसे घर नहीं भेजा जा रहा था. यह बात वीरेंद्र ने घरवालों को बतायी. तबीयत ज्यादा खराब हो गयी तो गांव के ही अमरेश सहनी व गरीबन सहनी के साथ वीरेंद्र को घर के लिये रवाना कर दिया. मुजफ्फरपुर से ट्रेन से उतरने के बाद वह घर के लिये चला. रास्ते में तुरकी चौक पर उसने दम तोड़ दिया. इसकी सूचना परिजनों को दी गयी. ओपी प्रभारी एम के चौधरी ने बताया कि आरोप गंभीर है. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. छानबीन कर रहे हैं. दरवाजे पर खड़ी बाइक चुरायीकुढ़नी. सुधवारा अनंत कमतौल निवासी नीतेश कुमार की दरवाजे पर खड़ी बाइक गुरुवार की देर रात चोरी हो गयी. नीतेश ने इसको लेकर चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें अपनी ग्लैमर बाइक (बीआर 06 ए एस 7301) की चोरी की शिकायत की है. ठंड से मौतकुढ़नी. प्रखंड के गौसीखान गांव निवासी की मजीदन खातून (70) की मौत ठंड लगने से गुरुवार की देर रात हो गयी. मुखिया पति विनोद बैठा ने इसकी पुष्टि की है. विधायक का अभिनंदन कुढ़नी. ब्रह्मस्थान परिसर में शुक्रवार को विधायक केदार प्रसाद गुप्ता का अभिनंदन ग्रामीणों ने किया. सेवानिवृत बुजुर्ग एचएम महादेव साह ने विधायक को शॉल देकर सम्मानित किया. सम्मान से अभिभूत विधायक ने अपनी प्राथमिकताओं की चर्चा की. कहा कि क्षेत्र के विकास में पूरी ताकत झोंक देंगे. मौके पर शैलेष साह, देवनाथ साह, अंगद साह, गोपाल पासवान, हीरा साह, रामनाथ साह आदि थे. कांग्रेस की बैठक कुढ़नी. प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक शुक्रवार को मधौल में अरुण पांडेय के आवास पर उनकी अध्यक्षता में हुई. इसमें कुढ़नी के आठ सेक्टरों के लिये उपाध्यक्ष, पांच महासचिव व चार सचिव मनोनीत किये गये. सरकार से मनियारी को प्रखंड बनाने की मांग की गयी. मौके पर देवेंद्र मिश्रा, रामबाबू गिरी, हरेंद्र मिश्र, मो शोएब, रामाशीष राम, अरुण सिंह, सकलदीप सिंह आदि थे. पंचायत अध्यक्ष मनाेनीतकांटी. राजद के प्रखंड निर्वाची अधिकारी सूरज नारायण प्रसाद ने प्रखंड के 15 पंचायतो में अध्यक्ष मनोनीत किये. इनमें बीरपुर से सुरेंद्र पटेल, साइन से नवल किशोर साह, बहुआरा से सोनेलाल साह, झिटकांही मधुबन से मो समी, माधोपुर दुल्लम से भूषण राम, हरचंदा से मो खोद्दीन, मानिकपुर नरोत्तम से रामइकबाल राम, मणि फुलकहां से मो अली, दामोदरपुर से सुशील श्रीवास्तव, कोल्हुआ से मो हामिद, दादर से गोनौर राय, लसगरीपुर से गोपाल सिंह, धमौली पूर्वी से अरुण कुशवाहा व सेरुकांही से महताब आलम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >