profilePicture

इस्लामिक एक्शन कमेटी की रैली पर प्रशासन अलर्ट

इस्लामिक एक्शन कमेटी की रैली पर प्रशासन अलर्ट – इस्लामिक एक्शन कमेटी की शनिवार की रैली को लेकर हुई बैठक – जुलूस के बदले अब सिर्फ होगी आम सभा- 42 जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस फोर्स तैनातउप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर इस्लामिक एक्शन कमेटी की शनिवार को होने वाली रैली को लेकर शुक्रवार को डीएम धर्मेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 9:49 PM

इस्लामिक एक्शन कमेटी की रैली पर प्रशासन अलर्ट – इस्लामिक एक्शन कमेटी की शनिवार की रैली को लेकर हुई बैठक – जुलूस के बदले अब सिर्फ होगी आम सभा- 42 जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस फोर्स तैनातउप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर इस्लामिक एक्शन कमेटी की शनिवार को होने वाली रैली को लेकर शुक्रवार को डीएम धर्मेंद्र सिंह ने शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. इसमें एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा भी मौजूद थे. डीएम ने जुलूस न निकालने की सलाह देते हुए केवल आम सभा करने को कहा, इस पर इस्लामिक एक्शन कमेटी के लोग राजी हो गये. डीएम ने कहा कि दोपहर एक बजे आमसभा में वे एसएसपी के साथ आकर उनका ज्ञापन लेंगे. इधर, जुलूस व आमसभा के मद्देनजर प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए 42 प्वाइंट पर मजिस्ट्रेट व पुलिस फोर्स की तैनाती की है. हर थाने को चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. एसएसपी ने कमेटी के लोगों को शांति से आमसभा आयोजित करने की नसीहत देते हुए कहा कि आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका ध्यान रखना उन लोगों की जिम्मेवारी है. बैठक सिटी एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार, सिटी एसपी आनंद कुमार, एएसपी अभियान राणा ब्रजेश, नगर डीएसपी आशीष आनंद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version