अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण
अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरणफोटो : दीपक 48वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मारवाड़ी युवा मंच की संस्कृति शाखा की ओर से शुक्रवार को रमना के अग्नि पीड़ितों के बीच कंबल, बरतन, चादर, चना गुड़ सहित कई सामग्री वितरित की गयी. शाखा की संयोजक पायल अग्रवाल के आवास पर पीड़ित छह परिवारों को बुला […]
अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरणफोटो : दीपक 48वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मारवाड़ी युवा मंच की संस्कृति शाखा की ओर से शुक्रवार को रमना के अग्नि पीड़ितों के बीच कंबल, बरतन, चादर, चना गुड़ सहित कई सामग्री वितरित की गयी. शाखा की संयोजक पायल अग्रवाल के आवास पर पीड़ित छह परिवारों को बुला कर उन्हें यह सामग्री दी गयी. इस मौके पर पायल अग्रवाल, रितू खेतान, बबीता नाथानी, लक्ष्मी नाथानी, सुधा पोद्दार, पूजा हिसारिया, नेहा सिसका व वंदना मुख्य रूप से मौजूद थीं.