उपमहापौर के खिलाफ अवश्विास प्रस्ताव पर 38 पार्षद गोलबंद
उपमहापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 38 पार्षद गोलबंद संवाददाता, मुजफ्फरपुर उपमहापौर सैयद माजिद हुसैन के खिलाफ वार्ड पार्षदों के गोलबंद होने से निगम की राजनीति गरमा गई है. बताया जा रहा है शह-मात के इस खेल में उपमहापौर के खिलाफ तेजी से वार्ड पार्षद एकजुट हो चुके है. उपमहापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने […]
उपमहापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 38 पार्षद गोलबंद संवाददाता, मुजफ्फरपुर उपमहापौर सैयद माजिद हुसैन के खिलाफ वार्ड पार्षदों के गोलबंद होने से निगम की राजनीति गरमा गई है. बताया जा रहा है शह-मात के इस खेल में उपमहापौर के खिलाफ तेजी से वार्ड पार्षद एकजुट हो चुके है. उपमहापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए अब तक 38 पार्षदों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर भी कर दिया है. शनिवार को मेयर को इस प्रस्ताव को सौंपे कर विशेष बैठक बुलाने की मांग की जा सकती है. इस प्रस्ताव में उप-महापौर पर निगम की बैठक में अनुपस्थित रहने व कार्य में कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है. हालांकि अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. बताया जा रहा है कि उप महापौर पर अविश्वास प्रस्ताव का मामला बहुत पहले से चल रहा है. वार्ड पार्षद खुलकर सामने तो नहीं आ रहे है लेकिन गुप-चुप तरीके से उप महापौर के खिलाफ बहुत दिनों से गोलबंदी में लगे हुए थे. नगर आयुक्त व उप महापौर की छिड़ी लेटर जंग को भी इस प्रकरण से जोड़कर देखा जा रहा है. इसमें उप महापौर की पकड़ को कमजोर देखते हुए पार्षद आक्रमक रुख अपना लिये है. हालांकि जब तक प्रस्ताव मेयर के सामने नहीं पहुंचता है तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता है.