वाहन की नहीं हुई निलामी, कलेक्ट्रेट बना कबाड़ा
वाहन की नहीं हुई निलामी, कलेक्ट्रेट बना कबाड़ा – जिलाधिकारी ने पुराने वाहनों को निलाम करने का दिया था आदेश- बीस साल से कलेक्ट्रेट में सड़ रहे है वाहन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : कलेक्ट्रेट में बीस साल सड़ रहे पुराने वाहन को हटाने के लिए चार महीने में पहले जिलाधिकारी धर्मेद्र सिंह ने आदेश जारी […]
वाहन की नहीं हुई निलामी, कलेक्ट्रेट बना कबाड़ा – जिलाधिकारी ने पुराने वाहनों को निलाम करने का दिया था आदेश- बीस साल से कलेक्ट्रेट में सड़ रहे है वाहन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : कलेक्ट्रेट में बीस साल सड़ रहे पुराने वाहन को हटाने के लिए चार महीने में पहले जिलाधिकारी धर्मेद्र सिंह ने आदेश जारी किया था. नजारत उपसमाहर्ता को वाहनों के निलामी कराने की जिम्मेदारी दी गयी थी. लेकिन अब तक उस पर अमल नहीं हुआ. वाहन यूं ही समाहरणालय में पड़े हुए है. वाहनों के साथ टूटे बैलेट बॉक्स व इवीएम रखने वाली पेटी में इधर – उधर फेंका हुआ है. सबसे अधिक खराब वाहन जिला भू अर्जन कार्यालय के पास है. इसके वजह से आस पास गंदगी फैला रहता है.