एनएच पर ट्रक लगा गट्टिी गिराने से दो घंटा जाम
एनएच पर ट्रक लगा गिट्टी गिराने से दो घंटा जामफोटो : दीपकमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के सहवाजपुर गावं के पास मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मार्ग शुक्रवार की सुबह 10 बजे जाम हो गया. जाम का कारण एनएच में ट्रक लगा कर गिट्टी उताड़ने से लगा था. गस्ती में निकले अहियापुर थाने के जमादार रविंद्र यादव मौके पर पहुंच कर […]
एनएच पर ट्रक लगा गिट्टी गिराने से दो घंटा जामफोटो : दीपकमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के सहवाजपुर गावं के पास मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मार्ग शुक्रवार की सुबह 10 बजे जाम हो गया. जाम का कारण एनएच में ट्रक लगा कर गिट्टी उताड़ने से लगा था. गस्ती में निकले अहियापुर थाने के जमादार रविंद्र यादव मौके पर पहुंच कर जाम हटाया. सुत्रो की माने तो जीरो माइल से मेडिकल तक तीन जगहो पर गिट्टी, बालू सड़क पर गिराया गया है. जिससे आये दिन हादसा होता रहता है. लेकिन हादसे के बाद भी सड़क पर गिट्टी बालू गिरा कर अतिक्रमण किया गया है.