आलू की फसलों में वायरस, उत्पादन पर संकट
आलू की फसलों में वायरस, उत्पादन पर संकटकेवीके सरैया ने मीनापुर के घोसौत में किया कार्यक्रम किसानों ने फसलों की बीमारियों पर बेबाकी से रखी बातजनवरी-फरवरी में खुदाई कर कोल्ड स्टोर में डाले थे आलू कीट फैला रहा लीफ रोलर वायरस, अध्ययन जारी मीनापुर, प्रतिनिधिआलू की फसलों में लीफ रोलर वायरस का हमला तेज हो […]
आलू की फसलों में वायरस, उत्पादन पर संकटकेवीके सरैया ने मीनापुर के घोसौत में किया कार्यक्रम किसानों ने फसलों की बीमारियों पर बेबाकी से रखी बातजनवरी-फरवरी में खुदाई कर कोल्ड स्टोर में डाले थे आलू कीट फैला रहा लीफ रोलर वायरस, अध्ययन जारी मीनापुर, प्रतिनिधिआलू की फसलों में लीफ रोलर वायरस का हमला तेज हो गया है. जिन आलू के पौधों में वायरस लगे हैं उन पौधों की पत्तियां तेजी से मुड़ रही है. अब उत्पादन पर व्यापक असर पड़ सकता है. यह हमला उन खेतों में अधिक है जहां किसानों ने अपरिपक्व आलू की रोपनी कर दी थी. किसानों ने जनवरी-फरवरी में खुदाई कर अपरिपक्व कंद कोल्ड स्टोर में रख दिया था. यह किसानों के लिए घातक साबित हो रहा है. यह बातें मीनापुर प्रखंड के घोसौत में जय जवान जय किसान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में किसानों के सवालों का जवाब देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र सरैया के पौधा रोग विशेषज्ञ हेमंचद्र चौधरी ने कही. उन्होंने कहा, यह वायरस तेजी से फैल रहा है. इस बीमारी को फैलाने में कीट सहयोग कर रहा है. इस कीट पर केवीके का अध्ययन जारी है. लेकिन किसान एहतियात के तौर पर इमिडाक्लोरोप्रीड दवा का छिड़काव कर आलू का बचाव कर सकते हैं. जिन आलू की पत्तियों को मुड़ते हुए देखें उसे तत्काल उखाड़ कर दूरी पर फेंक दें. अन्यथा दूसरे पौधे भी प्रभावित हो सकते हैं. इस वायरस के शिकार आलू का विकास थम जाता है. वहीं झुलसा रोग का प्रकोप हो तो मैंकोजेब दवा 10 दिनों के अंतराल पर छिड़काव करें. केवीके के प्रभारी समन्वयक डॉ सविता कुमारी ने किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र की योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने मेरा गांव मेरा गौरव कार्यक्रम पर विशेष प्रकाश डाला. उन्होंने किसानों से गेहूं की देखभाल सही तरीके से करने की अपील की. कहा, गेहूं में कोई भी परेशानी हो तो केवीके आपके साथ है. हर प्रकार की जानकारी देने के लिए हमारे वैज्ञानिक तत्पर रहते हैं. इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार ने लोगों को संबोधित किया.