18 घंटे में भी नहीं बदला जा रहा ट्रांसफॉर्मर का बुश

18 घंटे में भी नहीं बदला जा रहा ट्रांसफॉर्मर का बुश फॉल्ट ठीक नहीं होने से लोगों में आक्रोश रात में काम करने से हाथ खड़ा कर रहे लाइनमैन संजय सिनेमा रोड में लोगों ने आक्रोश जताया वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएस्सेल विद्युत वितरण कंपनी बिजली की समस्या निदान में रुचि नहीं ले रही है. शुक्रवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 11:25 PM

18 घंटे में भी नहीं बदला जा रहा ट्रांसफॉर्मर का बुश फॉल्ट ठीक नहीं होने से लोगों में आक्रोश रात में काम करने से हाथ खड़ा कर रहे लाइनमैन संजय सिनेमा रोड में लोगों ने आक्रोश जताया वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएस्सेल विद्युत वितरण कंपनी बिजली की समस्या निदान में रुचि नहीं ले रही है. शुक्रवार को शहर के कई स्थानों पर बिजली में फॉल्ट आया लेकिन उसे ठीक करने में काफी देर लगा. कन्हौली स्थित राजपुत टोला में लगे ट्रांसफॉर्मर में गुरुवार की दोपहर में खराबी आ गई थी. इसकी सूचना देने पर पहुंचे एस्सेल के लाइनमैन ने बुश खराब होने की जानकारी दी. लेकिन, बुश बदलने का काम रात में करने से लाइनमैन ने हाथ खड़ा कर दिया. जबकि बुश बदलने में एक घंटे करीब लगते हैं. इस कारण मोहल्ले की बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद रही. शुक्रवार को शाम तीन बजे के बाद बुश बदला गया. तब बिजली की आपूर्ति शुरू हुई. संजय सिनेमा रोड के ठीक पास वाली गली में शुक्रवार को ट्रांसफॉर्मर में खराबी आ गई. मोहल्ले के लोगों ने इसकी जानकारी एस्सेल के अधिकारियों को दी. लेकिन कंपनी के अधिकारियों ने ट्रांसफॉर्मर ठीक करने से इनकार कर दिया. लोगों से यह कह कर टाल दिया कि रात में काम होना संभव नहीं है. शनिवार को काम किया जायेगा. इसके बाद लोग ट्रांसफॉर्मर के पास जमा कर आक्रोश व्यक्त किया. शुक्रवार ही टाउन 2 फीडर से जुड़े भिखनपुरा में बिजली की आपूर्ति बाधित रही. यहां शाम छह बजे बिजली गुल हो गई. रात के 11 बजे तक बिजली गायब रही. लेकिन एस्सेल के लोगों ने इस मोहल्ले की बिजली आपूर्ति कराने में रुचि नहीं दिखायी. यही हाल रहा रामदयालु नगर में. यहां भी ट्रांसफॉर्मर में फॉल्ट आने से लोगों को परेशानी हुई. हालांकि एस्सेल ने दावा किया है कि यहां के फॉल्ट को ठीक करा लिया गया है. बाकी स्थानों पर आपूर्ति ठीक की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version