तीन फीडरों से आज बिजली नहीं मुजफ्फरपुर. शहर के लोगों को तीन फीडरों से रविवार को बिजली नहीं मिलेगी. तीनों फीडरों में अलग-अलग कारण से फीडरों को शट डाउन में रखा गया है. एस्सेल विद्युत वितरण लिमिटेड का कहना है कि पोल शिफ्टिंग के कारण 11 केवीए नयाटोला मोतीझील फीडर सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगा. आरसीडी के काम के कारण 11 केवीए खबरा से कांटी फीडर 11 बजे से तीन बजे तक बंद रहेगा. 11 केवीए जीरोमाइल (खबड़ा ) फीडर से दिन में एक से तीन बजे तक फीडर रखा जायेगा.
तीन फीडरों से आज बिजली नहीं
तीन फीडरों से आज बिजली नहीं मुजफ्फरपुर. शहर के लोगों को तीन फीडरों से रविवार को बिजली नहीं मिलेगी. तीनों फीडरों में अलग-अलग कारण से फीडरों को शट डाउन में रखा गया है. एस्सेल विद्युत वितरण लिमिटेड का कहना है कि पोल शिफ्टिंग के कारण 11 केवीए नयाटोला मोतीझील फीडर सुबह नौ बजे से दोपहर […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है