कार्यशाला में दास्ता एवं मानव व्यापार पर चर्चा
कार्यशाला में दास्ता एवं मानव व्यापार पर चर्चामुजफ्फरपुर. इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट फाउंडेशन की तरफ से फ्रीडम फंड एवं जेनेवा ग्लोबल संपोषित आधुनिक दास्ता एवं मानव व्यापार अल्पीकरण के लिए प्रयास परियोजना के तहत कार्यशाला आयोजित हुई. इसमें दास्ता एवं मानव व्यापार के मुद्दों पर मीडिया कर्मियों से चर्चा की गई. इसका उद्घाटन जिला बाल कल्याण समिति […]
कार्यशाला में दास्ता एवं मानव व्यापार पर चर्चामुजफ्फरपुर. इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट फाउंडेशन की तरफ से फ्रीडम फंड एवं जेनेवा ग्लोबल संपोषित आधुनिक दास्ता एवं मानव व्यापार अल्पीकरण के लिए प्रयास परियोजना के तहत कार्यशाला आयोजित हुई. इसमें दास्ता एवं मानव व्यापार के मुद्दों पर मीडिया कर्मियों से चर्चा की गई. इसका उद्घाटन जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य अब्दुल रहीम ने किया. इस अवसर पर लोगों ने कहा कि दास्ता एवं मानव व्यापार बहुत ही गंभीर विषय है, जिसे मीडिया को प्रमुखता से उजागर करना चाहिए. इस दौरान कार्यक्रम में श्रीमती नीतू कुमारी, मो शकील अनवर, कमलेश्वर कुमार, सन्नी कुमार आदि मौजूद थे.