बाजा बचाने से रोका तो मार दिया चाकू
बाजा बचाने से रोका तो मार दिया चाकू मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के इमामगंज मोहल्ला के शमा प्रवीण व उसके पति मो राजा को पड़ोस के मो सलीम, मो मुस्कीन व औरंगजेब ने चाकू मार कर घायल कर दिया. घायल शमा व उसके पति मो राजा ने थाने में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की […]
बाजा बचाने से रोका तो मार दिया चाकू मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के इमामगंज मोहल्ला के शमा प्रवीण व उसके पति मो राजा को पड़ोस के मो सलीम, मो मुस्कीन व औरंगजेब ने चाकू मार कर घायल कर दिया. घायल शमा व उसके पति मो राजा ने थाने में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शमा प्रवीण ने बताया कि शुक्रवार को उसके बच्चे की तबीयत खराब थी. इसी बीच उसके बगल में रहने वाले मो सलीम अपने घर में तेज आवाज में बाजा बजा रहा था. जब उसके पति मो राजा व वह सलीम को कम आवाज में बाजा बजाने को कहा तो वह उनसे उलझ गया और गाली-गलौज करने लगा. मना करने पर वह उनसे मारपीट करने लगा और उसके पति मो राजा पर चाकू से वार कर दिया. इससे मो राजा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया.