बच्चों ने कोल्हुआ चौक से बैरिया तक की सफाई

बच्चों ने कोल्हुआ चौक से बैरिया तक की सफाई -चंद्रशील विद्यापीठ की पहल फोटो::: सिटी में संवाददाता, मुजफ्फरपुर चंद्रशील विद्यापीठ-कांटी के छात्र-छात्राओं ने ‘मुजफ्फरपुर को स्मार्ट सिटी बनाना है, जन-जन तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाना है’ का संकल्प लेकर स्वच्छता अभियान शुरू किया है. शनिवार को कोल्हुआ चौक से बैरिया बस स्टैंड तक सफाई अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 9:09 PM

बच्चों ने कोल्हुआ चौक से बैरिया तक की सफाई -चंद्रशील विद्यापीठ की पहल फोटो::: सिटी में संवाददाता, मुजफ्फरपुर चंद्रशील विद्यापीठ-कांटी के छात्र-छात्राओं ने ‘मुजफ्फरपुर को स्मार्ट सिटी बनाना है, जन-जन तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाना है’ का संकल्प लेकर स्वच्छता अभियान शुरू किया है. शनिवार को कोल्हुआ चौक से बैरिया बस स्टैंड तक सफाई अभियान चलाया. साप्ताहिक चलने वाले इस अभियान में बच्चों ने दुकानों के साथ ही गली व आस-पास के मुहल्लों में भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. कहा कि साफ-सफाई के प्रति उदासीनता का भाव हमारे आस-पास के वातावरण को और दूषित कर रहा है. नवम के छात्र ऋतिक ने आम लोगों को यही समझाने का भी किया. वहां उपस्थित लोगों ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना भी की. लोगों ने भी विद्यापीठ के प्रयास की सराहना की. साथ ही सहयोग का भी संकल्प लिया. शिक्षिका मंजू के नेतृत्व में बच्चों ने अभियान को सफल बनाया.

Next Article

Exit mobile version