विवाहिता की हत्या कर शव गायब किया!

विवाहिता की हत्या कर शव गायब किया!फोटो : माधव चकिया के रामबाबू ने आइजी से लगायी न्याय की गुहार- ससुराल वालों पर कार के लिए प्रताड़ित करने का आरोप- आइजी ने थानाध्यक्ष को दिया कार्रवाई करने का निर्देश- 22 दिसंबर को दर्ज करायी थी प्राथमिकी, नहीं हुई कार्रवाईसंवाददाता, मुजफ्फरपुर सर दहेज में कार नहीं दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 9:41 PM

विवाहिता की हत्या कर शव गायब किया!फोटो : माधव चकिया के रामबाबू ने आइजी से लगायी न्याय की गुहार- ससुराल वालों पर कार के लिए प्रताड़ित करने का आरोप- आइजी ने थानाध्यक्ष को दिया कार्रवाई करने का निर्देश- 22 दिसंबर को दर्ज करायी थी प्राथमिकी, नहीं हुई कार्रवाईसंवाददाता, मुजफ्फरपुर सर दहेज में कार नहीं दिया तो मेरी बेटी गुड्डन की उसके ससुराल वालों ने हत्या कर शव को गायब कर दिया है. 22 दिसंबर को बरुराज थाना में मामला भी दर्ज करा दिया है, लेकिन पुलिस ने अबतक कोई कार्रवाई नहीं की है. पूर्वी चंपारण चकिया के रामबाबू सिंह आइजी पारसनाथ से ये गुहार लगा रहे थे. आइजी ने थानाध्यक्ष को मामले पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. रामबाबू सिंह ने अपनी पत्नी के साथ इस संबंध में एसएसपी व डीएसपी पश्चिमी के समक्ष भी न्याय की गुहार लगायी. ये है मामला 21 दिसंबर की रात्रि में गुड्डन के ससुराल विशनपुरा थाना बरुराज से किसी ने रामबाबू सिंह के मोबाइल पर फोन किया कि आपकी बेटी को उसके ससुराल वाले डॉक्टर के यहां ले गये हैं. उसकी तबीयत बहुत खराब है. फोन आने के बाद रामबाबू ने अपनी बेटी के ससुराल वालों के मोबाइल पर फोन किया, लेकिन सभी मोबाइल बंद थे. 22 दिसंबर की सुबह वह बेटी के ससुराल पहुंचे, लेकिन वहां घर में ताला बंद था. गांव वालों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. इसी दौरान लड़के के चाचा पर उनकी नजर पड़ी. उसने बताया कि गुड्डन जहर खा ली थी, जिससे उसकी मौत हो गयी. इसके बाद उन्होंने बरुराज थाना पहुंच कर थानाध्यक्ष को सारी बात बतायी. थानाध्यक्ष ने गुड्डन के ससुराल जाकर मामले की छानबीन की, लेकिन उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की. इसी साल जनवरी में हुई थी शादी 1 जनवरी 2015 को गुड्डन की शादी बरुराज थाना के विशुनपुरा निवासी रिटायर्ड शिक्षक भरत चौधरी के पुत्र बृज बिहारी चौधरी से हुई थी. उस वक्त रामबाबू सिंह ने अपने सामर्थ्य के अनुसार काफी दहेज दिया था. शादी के दो महीने बाद से ही बृज बिहारी कार की मांग करने लगा. कार नहीं मिलने पर वह गुड्डन के साथ मारपीट किया करता था. कई बार इसके लिए पंचायती भी हुई थी. बावजूद उनकी बेटी को ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे.

Next Article

Exit mobile version