बीएओ कार्यालय व वसुधा केंद्र में करें ऑनलाइन आवेदन
बीएओ कार्यालय व वसुधा केंद्र में करें ऑनलाइन आवेदन फोटो दीपक जिला कृषि पदाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षामेले के लिए सभी कृषि समन्वयकों के लिए लक्ष्य निर्धारित 30 व 31 दिसंबर को लगेगा कृषि यांत्रिकीकरण मेलारबी में डीजल अनुदान के लिए आवेदनों का तैयार करें एडवाइस वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर कृषि यांत्रिकीकरण के लिए […]
बीएओ कार्यालय व वसुधा केंद्र में करें ऑनलाइन आवेदन फोटो दीपक जिला कृषि पदाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षामेले के लिए सभी कृषि समन्वयकों के लिए लक्ष्य निर्धारित 30 व 31 दिसंबर को लगेगा कृषि यांत्रिकीकरण मेलारबी में डीजल अनुदान के लिए आवेदनों का तैयार करें एडवाइस वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर कृषि यांत्रिकीकरण के लिए शनिवार को आत्मा सभागार में बैठक हुई. अध्यक्षता डीएओ सुधीर कुमार ने की. उन्होंने किसानों से अपील की है कि कृषि यांत्रिकीकरण मेले में यंत्रों की खरीदारी के लिए बीएओ कार्यालय और पंचायत के वसुधा केंद्र से ऑनलाइन आवेदन करें. इसके बाद सभी किसानों को स्वीकृति पत्र निर्गत किया जायेगा. डीएओ ने कृषि यांत्रिकीकरण मेले के लिए सभी कृषि यंत्रों के लिए टारगेट तय कर दिया है. एक कृषि समन्वयक को रीपर वाइंडर-एक, पावर थ्रेसर- पांच, रबड़ राइस मिल- एक, लैंड लेजर लेवलर- एक, रोटावेटर -पांच, रोटावेटर पांच और टैक्टर प्रति पंचायत एक देना है. यह लक्ष्य एक पंचायत के लिए निर्धारित किया गया है. जो कृषि समन्वयक समय से यांत्रिकीकरण योजना का लक्ष्य पूरा नहीं करेंगे, उन्हें चिह्नित कर कृषि निदेशालय को रिपोर्ट भेजी जायेगी. डीएओ ने 30 दिसंबर से पहले लक्ष्य के अनुसार किसानों से आवेदन आमंत्रित करने का आदेश दिया गया. डीएओ ने बताया कि डीजल अनुदान कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई है. रबी फसल के लिए प्रथम किस्त के सत्यापित आवेदन का एडवाइस तैयार कर बीडीओ को उपलब्ध कराना है. ताकि कोषागार से राशि की निकासी की जा सके. किसानों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से राशि भेजी जा सके.