नये वर्ष में भी आपदाओं से त्रस्त रहेंगे लोग
नये वर्ष में भी आपदाओं से त्रस्त रहेंगे लोगशनि व मंगल ग्रहों की स्थिति बढ़ायेगी मुश्किलेंज्योतिषाचार्य विमल कुमार लाभ ने दिया संकेतवरीय संवादाताता, मुजफ्फरपुर शनि व मंगल ग्रहों की स्थिति के कारण नये वर्ष में भी लोगों को संकट का सामना करना पड़ेगा. मुजफ्फरपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में भूकंप व बाढ़ सहित अन्य प्राकृतिक […]
नये वर्ष में भी आपदाओं से त्रस्त रहेंगे लोगशनि व मंगल ग्रहों की स्थिति बढ़ायेगी मुश्किलेंज्योतिषाचार्य विमल कुमार लाभ ने दिया संकेतवरीय संवादाताता, मुजफ्फरपुर शनि व मंगल ग्रहों की स्थिति के कारण नये वर्ष में भी लोगों को संकट का सामना करना पड़ेगा. मुजफ्फरपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में भूकंप व बाढ़ सहित अन्य प्राकृतिक आपदाएं आयेंगी. यह गणना ज्योतिषाचार्य विमल कुमार लाभ की है. ग्रहों व नक्षत्रों के अध्ययन के बाद उन्होंने कहा कि शहर में बारिश के पानी से लोगों की परेशानी बढ़ेगी. महंगाई में भी वृद्धि होगी. शुक्र व बुध अतिवृष्टि का संयोग बना रहे हैं. श्री लाभ ने कहा कि बिहार में अगला वर्ष महागंठबंधन के लिए बेहतर होगा, लेकिन उत्तरार्द्ध में कुछ खटास उत्पन्न होगी. देश में अतिवृष्टि के संकेतज्योतिषाचार्य विमल लाभ ने कहा है कि ग्रहों की स्थिति देश में अतिवृष्टि का संयोग बना रही है. साथ ही भूकंप, सुनामी जैसी आपदाओं का भी संकेत है. देश में आतंकवाद जैसी समस्याएं बढ़ेंगी. पड़ोसी देश से तनाव बढ़ेगा. चीनी हमले की आशंका है. असम के चुनाव में सत्ता परिवर्तन का संकेत मिल रहा है. नये वर्ष में विदेश निवेश बढ़ेगा. वृश्चिक राशि में वर्ष भर शनि के भ्रमण करने से अशांति का माहौल रहेगा.