पेट संबंधी रोग के निदान में एंडोस्कोपी सशक्त पद्धति: डॉ अमृतेशप्रसाद अस्पताल में एंडोस्कोपी की सुविधा हुई शुरू मुजफ्फरपुर. चिकित्सा विज्ञान में पेट संबंधी रोगों के निदान में एंडोस्कोपी सफल व सशक्त चिकित्सा पद्धति है. इसमें रोगों का इलाज शल्य चिकित्सा के बगैर होता है. उक्त बातें प्रख्यात गैस्ट्रोइंट्रोलोजिस्ट चिकित्सक डॉ अमृतेश ने ब्रह्म्पुरा स्थित प्रसाद अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में कही. शहर के वरिष्ठ सर्जन डॉ एएम दा की अध्यक्षता में प्रसाद अस्पताल के सभागार में आयोजित सीएमई कार्यक्रम में उपस्थित शहर के चुनिंदे चिकित्सकों और चिकित्सा से जुड़े लोगाें को आॅडियो-वीडियों के माध्यम से डॉ अमृतेश ने पेट से संबंधित बीमारियों व इलाज पर विस्तृत जानकारी दी. सीएमई का मुख्य आकर्षण इंडोस्कोपी व इआरसीपी रहा. इसके अंतर्गत होने वाली विभिन्न क्रियाकालापों की जानकारी दी. इसमें मुख्यत पेप्टिक अल्सर, ब्लीड, एसीड, पॉइजनिंग, सिरॉसिस, इसोफेजियल, कैंसर स्टेन्टींग के बारे में बताया. बताया कि जो मरीज खान-पान नहीं कर सकते है अथवा जिनमें आहार नली पेटेंट रहती है उनका इलाज भी पूरी तरह संभव है. उन्होंने इआरसीपी द्वारा सीबीडी स्टोन हटाना, बाइलरी स्टेटिंग के बारे में जानकारी दी. कहा कि इन सबके लिए प्रसाद अस्पताल में लगी नवीनतम व अत्याधुनिक मशीन इस क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है. इस दौरान सीएमडी के हड्डी राेग विशेषज्ञ डॉ उपेंद्र कुमार, सर्जन डॉ भारतेंदु कुमार, निदेशक डॉ अभिनव कुमार, अभिषेक कुमार, प्रबंधक अमर कुमार आदि मौजूद थे.
Advertisement
पेट संबंधी रोग के निदान में एंडोस्कोपी सशक्त पद्धति: डॉ अमृतेश
पेट संबंधी रोग के निदान में एंडोस्कोपी सशक्त पद्धति: डॉ अमृतेशप्रसाद अस्पताल में एंडोस्कोपी की सुविधा हुई शुरू मुजफ्फरपुर. चिकित्सा विज्ञान में पेट संबंधी रोगों के निदान में एंडोस्कोपी सफल व सशक्त चिकित्सा पद्धति है. इसमें रोगों का इलाज शल्य चिकित्सा के बगैर होता है. उक्त बातें प्रख्यात गैस्ट्रोइंट्रोलोजिस्ट चिकित्सक डॉ अमृतेश ने ब्रह्म्पुरा स्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement