दिन व रात के तापमान में अंतर से बढ़ेगी बीमारियां

दिन व रात के तापमान में अंतर से बढ़ेगी बीमारियांसांस, दिल व हड़डी के मरीजों को अधिक सावधान रहने की जरूरतवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . दिन और रात के तापमान में काफी अंतर बीमारियों के लिए आमंत्रण है. इन दिनों दिन में तेज धूप व रात के तापमान में गिरावट लोगों को बीमार करेगी. डॉक्टरों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 11:21 PM

दिन व रात के तापमान में अंतर से बढ़ेगी बीमारियांसांस, दिल व हड़डी के मरीजों को अधिक सावधान रहने की जरूरतवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . दिन और रात के तापमान में काफी अंतर बीमारियों के लिए आमंत्रण है. इन दिनों दिन में तेज धूप व रात के तापमान में गिरावट लोगों को बीमार करेगी. डॉक्टरों का कहना है कि इस कारण संक्रामक रोगों के फैलने व लोगों के बीमार होने का खतरा बढ़ गया है. जिनको सांस, दिल व हड्डी से जुड़ी बीमारियां हैं, उनकी परेशानी बढ़ सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि दिन व रात के तापमान में बहुत अधिक अंतर सेहत के लिए खतरनाक है. इस मौसम में बच्चों व बुजुर्ग व्यक्तियों को सबसे अधिक सजग रहने की जरूरत है.तापमान में बदलाव से सक्रिय हेाते हैँ वायरस तापमान में अंतर से बच्चों को सर्दी, खांसी, निमोनियां की बीमारी बहुत तेजी से अपनी चपेट में लेती है. ऐसे बदलाव से बहुत सारे वायरस सक्रिय हो जाते हैं. जिस दिन तापमान में ज्यादा बदलाव दिखे, हमें ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. बच्चों में संक्रमण फैलने का विशेष खतरा होता है. अधिक देर धूप में बैठने के बाद गर्मी का अहसास हो तो तुरंत ठंडे जगहों पर नहीं जाये. ज्यादा पानी पीये, जिससे शरीर के हानिकारक तत्व भी पानी के साथ बाहर निकल जाये. बरतें सावधानियां- तेज धूप में अधिक देर तक नहीं बैठें- सांस की बीमारी वाले मरीज डॉक्टर के संपर्क में रहे- बच्चों की सफाई पर विशेष ध्यान रखे- धूप से ठंडे जगह पर जाने से पहले कर्म कपड़े पहन लेतापमान में बहुत अधिक अंतर से लोग ज्यादा बीमार होते हैं. मौसम की इस तब्दीली को शरीर सहन नहीं कर पाता. ऐसे समय लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. कई सारे वायरस मौसम में बदलाव से सक्रिय हो जाते हैं. इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.डॉ विजय कुमार, फेंफड़ा रोग विशेषज्ञ

Next Article

Exit mobile version