केस उठाने की धमकी देकर बीच सड़क पर एमबीए की छात्र को पीटा
केस उठाने की धमकी देकर बीच सड़क पर एमबीए की छात्र को पीटामुजफ्फरपुर. काजी मोहम्मदपुर थाना के कलमबाग चौक स्थित मंदिर से लौट रही छात्र नेहा कुमारी व उसकी मां सारिका को के केस उठाने की धमकी देकर बीच सड़क पर चंद्र भूषण सिंह नामक व्यक्ति ने पिटाई कर दी. पिटाई के बाद छात्र थाने […]
केस उठाने की धमकी देकर बीच सड़क पर एमबीए की छात्र को पीटामुजफ्फरपुर. काजी मोहम्मदपुर थाना के कलमबाग चौक स्थित मंदिर से लौट रही छात्र नेहा कुमारी व उसकी मां सारिका को के केस उठाने की धमकी देकर बीच सड़क पर चंद्र भूषण सिंह नामक व्यक्ति ने पिटाई कर दी. पिटाई के बाद छात्र थाने पहुंच चंद्रभूषण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. छात्र नेहा कुमारी ने बताया कि वह और उसकी मां सारिका देवी मंदिर से अपने घर दामूचक लौट रही थी. इसी बीच कलमबाग चौक के समीप चंद्र भूषण सिंह नामक व्यक्ति उसकी मां सारिका को रोका. चंद्र भूषण सिंह रोकने के बाद उसकी मां सारिका से कहने लगे की उसके पति अमरेंद्र कुमार ने जो केस किया है. उसे वापस कर ले. नेहा ने कहा कि इसके बाद चंद्र भूषण सिंह उसके पिता को चोर कहने लगे और धमकी दी कि अगर केस नहीं उठाते हो तो उनकी हत्या कर देंगे. जब हमने विरोध किया तो वह बाल पकड़ कर उसकी पिटाई करने लगे. मारपीट की घटना के दौरान स्थानीय लोग वहां जमा हो गये. जिसके बाद वह भाग निकले. यह था मामला छात्र नेहा ने बताया कि उसके पिता से चंद्र भूषण सिंह 15 लाख रुपया कर्ज लिया था. जिसके बाद पैसा वापस करने में आनाकानी कर रहे थे. दवाब देने के बाद उन्होंने पैसा वापस करने के लिये तीन चेक दिया था. लेकिन चेक बॉम्स करने के बाद उसके पिता अमरेंद्र कुमार ने चंद्र भूषण सिंह पर केस कर दिया. केस अभी चल ही रहा है. जिसे वापस करने के लिये वह दवाब बना रहे है.