सियालदह एक्सप्रेस में यात्रियों से लूटपाट, आधा दर्जन घायल – समस्तीपुर स्टेशन पर घायल यात्रियों का इलाज – जीआरपी थाना में दर्ज की गयी प्राथमिकी- साठा जगत से नाजिरगंज स्टेशन के बीच घटी घटना संवाददाता, मुजफ्फरपुर सियालदह-मुजफ्फरपुर ट्रेन में शनिवार की देर रात यात्रियों से अपराधियों ने लूटपाट की़ विरोध करने पर मारपीट भी की गयी़ इसमें आधा दर्जन यात्रियों को चोटे लगी है़ तीन गंभीर रूप से घायल है़ घटना साठा जगत से नाजीरगंज स्टेशन के बीच की है़ घटना के संबंध में यात्रियों का कहना है कि बरौनी से गाडी के खुलने के बाद साठा जगत स्टेशन पहुंचते ही तीन से अधिक नकाबपोश अपराधी ट्रेन की बोगी में सवार हो गये़ इसके ट्रेन के खुलने के बाद जोर-जबरदस्ती करते हुए लूटपाट शुरू कर दी़ विरोध करने पर मारपीट करना शुरू कर दिये़ घटना को अंजाम देने के बाद तीन अपराधी नाजिरगंज के पास उतर गये़ बाद में यात्रियों ने घटना की सूचना ट्रेन के गार्ड को दी़ गार्ड ने समस्तीपुर कंट्रोल को इसकी जानकारी दी़ कंट्रोल ने सीआइटी को सूचना देते हुए जीआरपी को मेडिकल टीम बुला स्टेशन पर यात्रियों का इलाज कराने को कहा़ गाडी के समस्तीपुर स्टेशन पर पहुंचते ही घायल यात्रियों की इलाज कराया गया़ इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है़ प्रारंभिक जांच में मारपीट की जानकारी मिली है़ इससे पूर्व भी मोतिहारी के चनपटिया में चलती ट्रेन में लूटपाट व मारपीट की घटना घटी थी़
BREAKING NEWS
Advertisement
सियालदह एक्सप्रेस में यात्रियों से लूटपाट, आधा दर्जन घायल
सियालदह एक्सप्रेस में यात्रियों से लूटपाट, आधा दर्जन घायल – समस्तीपुर स्टेशन पर घायल यात्रियों का इलाज – जीआरपी थाना में दर्ज की गयी प्राथमिकी- साठा जगत से नाजिरगंज स्टेशन के बीच घटी घटना संवाददाता, मुजफ्फरपुर सियालदह-मुजफ्फरपुर ट्रेन में शनिवार की देर रात यात्रियों से अपराधियों ने लूटपाट की़ विरोध करने पर मारपीट भी की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement