डस्टबिन लगा, पर रोज नहीं उठता कूड़ा

मुजफ्फरपुर : लोगों की सुविधा का ख्याल रखते हुए शहर में जगह-जगह बने कूड़ा डंपिंग प्वाइंट पर नगर निगम ने डस्टबिन लगा दिया है. इसके बाद अब लोग उसमें कूड़ा भी अब डालने लगे हैं, लेकिन रोज कूड़ा का उठाव रोज नहीं होने से डस्टबिन अब बदबू देने लगा है. इससे आसपास में रहने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 8:18 AM
मुजफ्फरपुर : लोगों की सुविधा का ख्याल रखते हुए शहर में जगह-जगह बने कूड़ा डंपिंग प्वाइंट पर नगर निगम ने डस्टबिन लगा दिया है. इसके बाद अब लोग उसमें कूड़ा भी अब डालने लगे हैं, लेकिन रोज कूड़ा का उठाव रोज नहीं होने से डस्टबिन अब बदबू देने लगा है. इससे आसपास में रहने वाले लोगों के साथ सड़क चलते राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सबसे ज्यादा परेशानी व्यस्त रहने वाले शहरी इलाकों में है. इसमें ज्यादा परेशानी सरैयागंज टावर, मालगोदाम चौक, कल्याणी, कलमबाग चौक, छाता चौक आदि इलाके में लगे डस्टबिन से हो रही है. इन जगहों पर लगे डस्टबिन में कई दिनों से कूड़ा भरा पड़ा है, लेकिन इसका उठाव नहीं हो रहा है.
लोग इसकी शिकायत लेकर नगर निगम से लेकर पार्षदों के घर तक कर रहे हैं, लेकिन नगर निगम एक कॉम्पैक्टर होने का बहाना बना कर मामले पर टालमटोल कर रहा है. शनिवार को पार्षद मो अंजार व समीदा खातुन ने इसकी शिकायत सिटी मैनेजर से की. उन दोनों पार्षदों का कहना था कि उनके इलाके व आसपास में जो डस्टबिन लगा है, वह भरा पड़ा है, लेकिन कॉम्पैक्टर नहीं पहुंचने के कारण उठाव नहीं हाे रहा है. मो अंजार ने कहा कि एक कॉम्पैक्टर से पूरे शहर की सफाई असंभव है. नगर निगम कोई ठोस कदम उठाये, अन्यथा डस्टबिन में पड़े कूड़े से बीमारी फैलने की आशंका है.

Next Article

Exit mobile version