कोचिंग संचालक पर चलायी गोली

मुजफ्फरपुर : सदर थाना के गणेश मार्केट स्थित संस्कार इंस्टीट्यूट के संचालक संजीव कुमार उर्फ मंटू ठाकुर पर एक युवक ने उनके कार्यालय में गोली चलायी. गोली मिस फायर हो जाने से संचालक बाल-बाल बच गये. इसके बाद उनने शोर मचाने पर इंस्टीट्यूट के कर्मचारी कार्यालय की ओर दौड़े. कर्मचारियों को आते देख युवक भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 8:19 AM
मुजफ्फरपुर : सदर थाना के गणेश मार्केट स्थित संस्कार इंस्टीट्यूट के संचालक संजीव कुमार उर्फ मंटू ठाकुर पर एक युवक ने उनके कार्यालय में गोली चलायी. गोली मिस फायर हो जाने से संचालक बाल-बाल बच गये. इसके बाद उनने शोर मचाने पर इंस्टीट्यूट के कर्मचारी कार्यालय की ओर दौड़े. कर्मचारियों को आते देख युवक भाग निकला. भागने के दौरान उसने हवा में एक राउंड गोली चलायी. घटना की सूचना पर पहुंचे सदर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है. संजीव कुमार रूप पताही गांव के रहने वाले बताये गये हैं. वे पिछले डेढ़ साल से इंस्टीट्यूट चला रहे हैं.
संजीव कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब दस बजे वे इंस्टीट्यूट पहुंचे. वे अपने कार्यालय का दरवाजा खोलकर टेबुल की सफाई कर रहे थे. इसी बीच एक युवक उनके कार्यालय में आया. उसने संजीव से इंस्टीट्यूट में नामांकन के संबंध में पूछताछ की. इस पर संजीव ने युवक को बैठने की बात कही.
इस पर युवक ने संजीव से पूछा कि उनका ही नाम मंटू ठाकुर है? संजीव के हां कहते ही युवक ने कमर से पिस्टल निकाली और फायर कर दिया. लेकिन पिस्टल से गोली मिस फायर हो गयी. इसके बाद संजीव शोर मचाने लगा. संजीव की आवाज सुनकरक अन्य कर्मचारी कार्यालय की ओर दौड़े. कार्यालय की ओर कर्मचारियों को आते देख युवक भाग निकला.
सड़क पर खड़ा था बाइक सवार एक युवक
संजीव ने बताया कि रेवा रोड जाने वाली मुख्य सड़क के समीप पहले से एक युवक काले रंग की पल्सर बाइक स्टार्ट कर खड़ा था. इंस्टीट्यूट के कर्मचारियों ने जब भाग रहे इन युवकों पर पत्थर फेंके तो भाग रहे अपराधी ने एक राउंड हवाई फायरिंग की. गोली चलते ही मुख्य सड़क पर अफरा-तफरी मच गयी. इस बीच पल्सर पर बैठ युवक पिस्तौल लहराते हुए रेवा रोड की ओर भाग निकले.
20 दिन पहले मोबाइल पर मांगी थी रंगदारी
करीब 20 दिन पहले संजीव के मोबाइल पर रंगदारी मांगे जाने का फोन आया था. फोन करने वाले व्यक्ति ने रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की बात कही थी. धमकी वाले फोन की सूचना संजीव ने सदर थानाध्यक्ष को दी थी. संजीव ने कहा कि उन्हें आशंका है कि रंगदारी नहीं दिये जाने के बाद ही उन पर जानलेवा हमला किया गया है. इधर सदर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र ने कहा कि अपराधी की पहचान की जा चुकी है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version