नागरिक अभिनंदन में विधायकों ने सुनी समस्यायें फोटो- मुजफ्फरपुर. श्रमजीवी नगर विकास समिति की तरफ से रविवार को विधायकों का नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. इस बीच समिति के लोगों ने मोहल्लें की समस्याओं को अवगत कराया. लोगों ने बताया कि बांस-बल्ले के सहारे विद्युत आपूर्ति हो रही है. इसके लिए कई बार कहा गया, लेकिन इस पर अमल नहीं हो सका. इसके अलावा नाला एवं सड़क निर्माण हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत कर समस्याओं के निराकरण की मांग की गई. इस पर समारोह में आये नगर विधायक सुरेश शर्मा, विधायक कुढ़नी केदार गुप्ता व जिला परिषद अध्यक्ष चंदा देवी एवं ने आश्वासन दिया कि जल्द ही कार्य को संपन्न करा दिया जाएगा. इस दौरान कार्यक्रम में समिति के संयुक्त सचिव अनिल कुमार झा, राम किशोर, सुनील कुमार पंडित, अमरनाथ साह, शिवनाथ पासवान, अमरेश कुमार, जगरनाथ महतो, रमेश कुमार, विनोद कुमार, मणिभूषण पांडेय, चंद्र कुमार ठाकुर आदि मौजूद रहे.
Advertisement
नागरिक अभिनंदन में विधायकों ने सुनी
नागरिक अभिनंदन में विधायकों ने सुनी समस्यायें फोटो- मुजफ्फरपुर. श्रमजीवी नगर विकास समिति की तरफ से रविवार को विधायकों का नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. इस बीच समिति के लोगों ने मोहल्लें की समस्याओं को अवगत कराया. लोगों ने बताया कि बांस-बल्ले के सहारे विद्युत आपूर्ति हो रही है. इसके लिए कई बार कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement